बॉम्बे हाई कोर्ट में विजय माल्या की संपत्‍ति जब्‍त करने से रोक लगाने की याचिका खारिज

माल्या ने हाई कोर्ट से गुहार लगाई कि 5 जनवरी को मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) कोर्ट के एक विशेष आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें विजय माल्‍या को FEO एक्ट के तहत भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करने का आदेश दिया गया था.

माल्या ने हाई कोर्ट से गुहार लगाई कि 5 जनवरी को मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) कोर्ट के एक विशेष आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें विजय माल्‍या को FEO एक्ट के तहत भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करने का आदेश दिया गया था.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
बॉम्बे हाई कोर्ट में विजय माल्या की संपत्‍ति जब्‍त करने से रोक लगाने की याचिका खारिज

विजय माल्‍या (फाइल फोटो)

भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्‍या की संपत्‍तियों को जब्‍त करने से रोक लगाने वाली याचिका बॉम्‍बे हाई कोर्ट ने खारिज कर दी है. विजय माल्या ने सरकारी एजेंसियों द्वारा उनकी संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की थी. बॉम्‍बे हाई कोर्ट ने विजय माल्‍या को कोई भी राहत देने से मना कर दिया. माल्या ने हाई कोर्ट में 5 जनवरी को मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) कोर्ट के एक आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें उसे FEO एक्ट के तहत भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करने का आदेश दिया गया था. अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार, किसी व्यक्ति को भगोड़ा घोषित किए जाने के बाद अभियोजन एजेंसी, प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा उसकी संपत्तियों को जब्त किया जा सकता है.

Advertisment

लंदन कोर्ट ने विजय माल्या को प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील करने की दी इजाजत

इससे पहले 2 जुलाई को लंदन की रॉयल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने विजय माल्या (vijay mallya) के प्रत्यर्पण के खिलाफ याचिका को मंजूरी दे दी थी. विजय माल्या ने ब्रिटेन में कुछ और वक्त रहने की मांग को लेकर याचिका दाखिल की थी.

यह भी पढ़ें : क्या हम दुकान बंद कर घर बैठ जाएं, इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सरकारी छूट से राजीव बजाज नाराज

अगर कोर्ट माल्या को अपील करने की इजाजत नहीं देती तो उसका भारत आना तय था, लेकिन कोर्ट के फैसले से जांच एजेंसियों की कोशिश को झटका लगा है, जो लगातार उसे भारत लाने में लगे हुए हैं. कोर्ट से राहत मिलने के बाद विजय माल्या ने ट्वीट करके कहा, मैं एक बार फिर से किंगफिशर एयरलाइंस को पैसा देने वाले बैंकों को वापस भुगतान करने के अपने प्रस्ताव को दोहरा रहा हूं. विजय माल्‍या ने यह भी कहा कि शेष राशि के साथ मैं कर्मचारियों और अन्य लेनदारों का भुगतान कर जीवन में आगे बढ़ना चाहता हूं.

HIGHLIGHTS

  • बॉम्‍बे हाई कोर्ट ने विजय माल्‍या को कोई भी राहत देने से मना कर दिया
  • माल्या ने संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की थी

Source : News Nation Bureau

vijay mallya Bombay High Court procedure to confiscate his property Fugitive Liqour Tycoon
Advertisment