/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/22/67-RAILNEW.jpg)
मंगलवार से कानपुर-झांसी रेल यातायात बहाल हो गया है। उत्तर प्रदेश में कानपुर के पास इंदौर से पटना जा रही इंदौर-पटना एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने के कारण भीषण दुर्घटना में कई लोगों की जान चली गई। इस घटना के बाद कानपुर- इंदौर रूट की कई ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई थी तो कई ट्रेनों को केंसिल कर दिया गया था।
इस दुर्घटना के बाद रेल प्रशाषण पर भी गंभीर सवाल उठने लगे थे जिसके मद्देनज़र ऐसी दुर्घटना आगे न हो इसके लिए रेल विभाग पूरी तरह से सतर्क हो गया है। रेलवे सुरक्षा की समीक्षा करेगा और पुराने पटरियों की जांच की जाएगी।
#KanpurTrainTragedy Railway to conduct safety drive audit after Patna-Indore express train derailed near Pukharayan (Kanpur, UP)
— ANI UP (@ANINewsUP) November 21, 2016
Pukhrayan, Kanpur: Railway lays down new tracks,traffic restored #KanpurTrainTragedypic.twitter.com/0Fx9rBih02
— ANI UP (@ANINewsUP) November 22, 2016