सरकार का निर्देश, होटल और रेस्त्रां में ज़रूरी नहीं होगा सर्विस चार्ज देना

केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि होटल और रेस्त्रां में सर्विस चार्ज देना या न देना ग्राहकों पर निर्भर करेगा।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
सरकार का निर्देश, होटल और रेस्त्रां में ज़रूरी नहीं होगा सर्विस चार्ज देना

केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि होटल्स और रेस्त्रां ग्राहकों से सर्विस चार्ज जबरन नहीं वसूल सकते हैं। केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि होटल और रेस्त्रां में सर्विस चार्ज देना या न देना ग्राहकों पर निर्भर करेगा।

Advertisment

उन्होंने बताया कि सर्वस चार्ज के संबंधित सभी राज्यों को जरूरी कार्रवाई के लिए गाइडलाइंस भेजी जा रही हैं। इस बारे में विभाग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दफ्तर से भी राय मांगी थी। पासवान ने बताया कि नई गाइडलाइन में सजा का भी प्रावधान होगा। उनका कहना है कि इस कदम से मंत्रालय मजबूत होगा।

ग्राहकों की शिकायत के बाद सरकार ने ये कदम उठाया है। होटलों और रेस्त्रां 5 से 20 फीसदी तक तक सर्विस चार्ज वसूलते थे।

ये भी पढ़ें: नहीं देना होगा रेस्तरां और होटल में सर्विस चार्ज, एडवाइज़री मंजूरी के लिये पहुंची PMO

हालांकि इस संबंध में जनवरी में एक गाइडलाइन जारी की गई थी जिसमें कहा गया था कि सर्विस चार्ज बिल का ही हिस्सा होता है। विभाग ने कहा था कि सर्विस चार्ज देना या न देना ग्राहकों पर निर्भर करता है। लेकिन इस निर्देश पर भ्रम की स्थिति बनी हुई थी। 

ग्राहकों की शिकायतें आ रही थीं कि होटल और रेस्त्रां ग्राहकों को सर्विस चार्ज देने के लिए बाध्य किया जा रहा है, भले ही उन्हें सर्विस कैसी भी दी गई हो।

ये भी पढ़ें: रेस्टोरेंट में सेवा शुल्क के खिलाफ 89% भारतीय, एक सर्वे रिपोर्ट में खुलासा

पिछले हफ्ते सरकार ने बताया था कि वह सर्विस चार्ज के बारे में केंद्र सरकार सभी राज्यों को गाइडलाइंस जारी करेगी ताकि ग्राहकों का शोषण रोका जा सके।

गाइडलाइन जारी करने से पहले सरकार ने होटल असोसिएशन ऑफ इंडिया से भी इस संबंध में सफाई मांगी थी। जिसके जवाब में असोसिएशन ने भी कहा था कि सर्विज चार्ज पूरी तरह स्वैच्छिक है। साथ ही यह भी कहा था कि अगर ग्राहक सेवाओं से संतुष्ट नहीं है तो उसे सर्विज चार्ज देने के लिये बाध्य नहीं किया जा सकता है। 

ये भी पढ़ें: अब पेट्रोल-डीजल की होम डिलीवरी देने की तैयारी में मोदी सरकार, कर सकेंगे प्री-बुकिंग

HIGHLIGHTS

  • होटल्स और रेस्त्रां ग्राहकों से सर्विस चार्ज जबरन नहीं वसूल सकते
  • ग्राहक तय करेंगे सर्विस चार्ज दें या न दें
  • केंद्र सरकार राज्यों को जारी करेगी गाइडलाइंस 

Source : News Nation Bureau

Service Charge Customers restaurants
      
Advertisment