New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/09/adar-punawala-56.jpg)
अदार पूनावाला( Photo Credit : ani)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
अदार पूनावाला( Photo Credit : ani)
देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जारी है. इसके लिए अब छोटे आयुवर्ग का भी टीकाकरण किया जा रहा है. इस बीच भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए सीरम इंस्टीट्यूट के ‘Covovax’ टीके को आपात इस्तेमाल (Emergency Use) की मंजूरी दे दी है. सीरम इंस्टीट्यूट के CEO अदार पूनावाला (Adar Poonawala) ने इस बात की जानकारी दी. अदार पूनावाला ने ट्वीट किया, ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कोवोवैक्स को DGCI द्वारा वयस्कों और 12 वर्ष से ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए आपातकालीन इस्तेमाल की इजाजत दे दी है. वैश्विक परीक्षणों में नोवावैक्स ने 90 प्रतिशत से अधिक प्रभावकारिता का प्रदर्शन किया है.’
Serum Institute of India's Covovax has been granted Emergency Use Authorisation by DCGI for adults & for children above the age of 12. Younger age groups will follow shortly. Novavax in global trials has demonstrated more than 90% efficacy: SII CEO Adar Poonawala pic.twitter.com/TU0ggaWRfK
— ANI (@ANI) March 9, 2022
गौरतलब है कि भारत के औषधि महानियंत्रक ने ‘कोवोवैक्स’ को वयस्कों में आपात स्थिति में सीमित उपयोग को लेकर बीते साल वर्ष 28 दिसंबर को मंजूरी दे दी थी. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे 17 दिसंबर 2021 को आपात स्थिति में उपयोग करने के लिए सूचीबद्ध कर दिया था. भारत में फिलहाल 15-18 वर्ष के किशोरों का टीकाकरण करने के लिए भारत बायोटेक की ‘कोवैक्सीन’ का उपयोग कर रहा है.अभी भारत में 15-18 साल के किशोरों का टीकाकरण के लिए भारत बायोटेक के टीके ‘कोवैक्सिन’ का उपयोग किया जा रहा है. डीजीसीआई ने सबसे पहले ‘जाइकोव-डी’ टीके को 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिए आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी थी.
HIGHLIGHTS