सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक ने जारी किया साझा बयान, कहा- देश के साथ पूरी दुनिया के लिए उलब्ध हैं टीके'

भारत में आपातकालीन उपयोग के लिए कोविड-19 वैक्सीन की अनुमति मिलने के बाद सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक ने एक साझा बयान जारी किया हैं. सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक ने एक साझा बयान जारी कर  'सहज' तरीके से वैक्सीनेशन शुरू करने का वादा किया है.

author-image
Avinash Prabhakar
New Update
seruim

Covid वैक्सीन ( Photo Credit : News Nation )

भारत में आपातकालीन उपयोग के लिए कोविड-19 वैक्सीन की अनुमति मिलने के बाद सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक ने एक साझा बयान जारी किया हैं. सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक ने एक साझा बयान जारी कर  'सहज' तरीके से वैक्सीनेशन शुरू करने का वादा किया है. बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 'सहज' तरीके से वैक्सीनेशन शुरू करने की बात कही.

Advertisment

सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक दोनों कंपनियों को रविवार को ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया की ओर से वैक्सीन के इमरजेंसी यूज़ की अनुमति मिली थी. साझा बयान में कहा गया है ,अब जब भारत में दो कोविड-19 वैक्सीन को EUA (emergency use authorization) मिल चुका है, हमारा फोकस इसके निर्माण, वैक्सीन, और बंटवारे पर है. सप्लाई और बंटवारा इस प्राथमिकता के साथ कि इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है, उसे प्रभावी और सुरक्षित वैक्सीन मिल सके.'

वैक्सीन निर्माताओं ने कहा, 'हमारी दोनों कंपनियां इस काम में लगी हुई हैं और देश के साथ-साथ इसे दुनिया के प्रति भी अपनी जिम्मेदारी समझती है कि वैक्सीन का जल्द से जल्द सहज वैक्सीनेशन शुरू हो जाए. हमारी कंपनियां कोविड-19 वैक्सीन के विकसित करने की प्रक्रिया पर योजना के हिसाब से काम जारी रख रही हैं.'

Source : News Nation Bureau

serum Institute and Bharat Biotech भारत बायोटेक Bharat Biotech Covid-19 vaccines सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया serum institute
      
Advertisment