Advertisment

जम्मू कश्मीरः अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी श्रीनगर से गिरफ्तार

अलगाववादी संगठन दुख्तरान-ए-मिल्लत की प्रमुख आसिया उस समय चर्चा में आई थी जब श्रीनगर में पाकिस्तान दिवस मनाते हुए एक वीडियो सामने आया था।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
जम्मू कश्मीरः अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी श्रीनगर से गिरफ्तार

महिला अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी

Advertisment

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से पुलिस ने महिला अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी को बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया। अलगाववादी संगठन दुख्तरान-ए-मिल्लत की प्रमुख आसिया उस समय चर्चा में आई थी जब श्रीनगर में पाकिस्तान दिवस मनाते हुए एक वीडियो सामने आया था।

इससे पहले आसिया पर आरोप लगा था कि उन्होंने महिलाओं को पत्थरबाजी के लिए उकसा रही हैं। ऐसी खबरें भी सामने आती रही है कि वे पाकिस्तान का सपोर्ट करती हैं। इससे पहले उन्हें पाकिस्तान का झंडा फहराने के आरोप में पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

आसिया दुख्तरान-ए-मिल्लत नाम की महिलाओं की एक संस्था चलाती हैं। यह संस्था कश्मीर में आॅल पार्टीज हुर्रियत कांफ्रेंस का हिस्सा है।

इसके अलावा आसिया पर पाकिस्तान के साथ मिलकर भारत के खिलाफ काम करने का भी आरोप लगता रहा है। दुख्तरान-ए-मिल्लत संगठन को कश्मीर में इस्लाम कानून लागू करने के साथ-साथ भारत से अलग करने के लिए काम करने वाला संगठन माना जाता है।

इसे भी पढ़ेंः जम्मू कश्मीर में सेना के कैंप पर हमला, दो आतंकी ढेर, तीन जवान शहीद

अंद्राबी ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के नेता आशिक हुसैन फकतू से शादी की है। आशिक हुसैन इस वक्त फिलहाल जेल में है।

इसे भी पढ़ेंः कुलभूषण जाधव मामले को लेकर पाक ने भारत की राजनयिक पहुंच की मांग फिर ठुकराई

Source : News Nation Bureau

Dukhtran-e-Millat jammu-kashmir asiya andrabi srinagar kashmir Separatist Leader
Advertisment
Advertisment
Advertisment