logo-image

उत्तराखंड में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 1,413 नए मामले आए

उत्तराखंड में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 1,413 नए मामले आए

Updated on: 09 Jan 2022, 09:55 PM

देहरादून:

उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए प्रदेशभर से 1,413 नए मामले सामने आए।

स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, रविवार को प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण के 1,413 नए मामले सामने आए। यह आंकड़ा बीते दिन से थोड़ा कम है। इसके साथ ही, पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेशभर में 482 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। इस बीच, एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना से अबतक 7,424 लोगों की मौत हो चुकी है।

हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राज्य में 4,118 एक्टिव केस हैं। बीते 24 घंटे के भीतर सबसे ज्यादा देहरादून जिले में 537 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही नैनीताल जिले में 139, बागेश्वर में 3, चंपावत में 12, उत्तरकाशी में 8, हरिद्वार में 299, अल्मोड़ा में 52, रुद्रप्रयाग में 12, पिथौरागढ़ में 8, टिहरी में 22, चमोली में 34, पौड़ी में 147 और उधमसिंह नगर में 203 मामले आए हैं। एक दिन पहले शनिवार को प्रदेशभर में 1560 नए मामले आए थे।

हालांकि, प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा लगातार व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने में जुटा हुआ है तो वहीं, उत्तराखंड शासन सख्त से सख्त कदम उठाए जाने की बात कह रही है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.