गठबंधन का नाम I.N.D.I.A नाम रखने पर भावनाएं आहत, सभी 26 पार्टियों पर केस दर्ज

लोकसभा चुनाव अगले साल 2024 में होने वाले हैं. इससे पहले सभी पार्टियों ने चुनाव के लिए कमर कस ली है. एक ओर सत्ता पक्ष एनडीए है जिसमें 38 दलों ने अपना समर्थन दिया है. वहीं बीजेपी और नरेंद्र मोदी रोकने के लिए पुरा विपक्ष एकजुट होता होता दिखाई दे रहा है.

लोकसभा चुनाव अगले साल 2024 में होने वाले हैं. इससे पहले सभी पार्टियों ने चुनाव के लिए कमर कस ली है. एक ओर सत्ता पक्ष एनडीए है जिसमें 38 दलों ने अपना समर्थन दिया है. वहीं बीजेपी और नरेंद्र मोदी रोकने के लिए पुरा विपक्ष एकजुट होता होता दिखाई दे रहा है.

author-image
Vikash Gupta
एडिट
New Update
INDIA opposition alliance

INDIA opposition alliance ( Photo Credit : news nation file)

लोकसभा चुनाव अगले साल 2024 में होने वाले हैं. इससे पहले सभी पार्टियों ने चुनाव के लिए कमर कस ली है. एक ओर सत्ता पक्ष एनडीए है जिसमें 38 दलों ने अपना समर्थन दिया है. वहीं बीजेपी और नरेंद्र मोदी रोकने के लिए पुरा विपक्ष एकजुट होता होता दिखाई दे रहा है. इसी कड़ी में 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में पुरे विपक्ष की बैठक हुई. इस बैठक में 26 दलों के लोग बैठक में शामिल हुए. इस मीटिंग के बाद पुरे विपक्ष ने मिलकर चुनाव लड़ने की बात की. बेंगलुरु बैठक में नए गठबंधन को INDIA नाम दिया गया है. बीजेपी ने इस पर सवाल उठाया था. अब इस नाम पर विवाद बढ़ता जा रहा है और ये मामला कोर्ट तक पहुंच गया है. 

Advertisment

सभी 26 पार्टियां एफआईआर में

केस दर्ज कराने वाले अवनीश मिश्रा ने कहा कि किसी भी गठबंधन का नाम I.N.D.I.A रखने से एम्बलम एक्ट का वायलेशन है. इस कानून के अनुसार कोई भी व्यक्ति निजी फायदे के लिए इसका इस्तेमाल करना कानूनी अपराध है. शिकायत में शिकायत कर्ता ने कहा कि इससे लोगों की भावनाओं को धक्का लगा है.  शिकायत में कहा गया है कि 26 राजनैतिक पार्टियों ने अपने फायदे के लिए देश के नाम का उपयोग किया है. दर्ज एफआईआर में सभी 26 पार्टियों के नाम शामिल है जो बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक में शामिल हुए थे. 

नए गठबंधन का नाम I.N.D.I.A  कैसे हुआ

विपक्षी दलों की बैठक के दौरान नए गठबंधन का नाम I.N.D.I.A  रखने का प्रस्ताव पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने रखा था. I.N.D.I.A का अर्थ इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस है.  कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मीटिंग के दौरान इस बात की भी जानकारी दी की गठबंधन का नाम यही क्यों होना चाहिए. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक वीसीके पार्टी के अध्यक्ष के बयान के आधार पर कहा गया कि बिहार के सीएम नीतिश कुमार इंडिया नाम रखने से सहमत नहीं है और दलील दी कि इसमें एनडीए के शब्द आते हैं.   

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi congress राहुल गांधी rahul gandhi Loksabha Elections 2024 लोकसभा चुनाव 2024 भारत पीएम नरेंद्र मोदी INDIAopposition alliance विपक्षी दलों की बैठक
      
Advertisment