भगवान जगन्नाथ की बहुड़ा यात्रा को लेकर तैयारियां पुख्ता : चंचल राणा
शुभमन गिल की सफलता के पीछे युवराज का हाथ : योगराज सिंह
मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना में कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की
शुभमन ने अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया : ज्वाला सिंह
पुरी नगर निगम बनने को तैयार, संबित पात्रा ने 'डबल इंजन सरकार' का जताया आभार
अलमाटी बांध की ऊंचाई बढ़ाने का विरोध करेगी महाराष्ट्र सरकार : मंत्री विखे पाटिल
हरियाणा : बैठक में अधिकारी के न आने पर भड़कीं सांसद कुमारी शैलजा, भाजपा सरकार पर साधा निशाना
राजस्थान में अंत्योदय शिविरों में लंबित जन समस्याओं का हो रहा समाधान : सीएम भजन लाल शर्मा
विश्व मुक्केबाजी कप : नूपुर फाइनल में पहुंची, अविनाश जामवाल भी सेमीफाइनल में

सुशील चंद्रा CBDT के नए चेयरमैन का पद संभालेंगे

वरिष्‍ठ भारतीय राजस्‍व सेवा अधिकारी सुशील चंद्रा को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड यानि CBDT का नया चेयरमैन नियुक्त किया है।

वरिष्‍ठ भारतीय राजस्‍व सेवा अधिकारी सुशील चंद्रा को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड यानि CBDT का नया चेयरमैन नियुक्त किया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
सुशील चंद्रा CBDT के नए चेयरमैन का पद संभालेंगे

वरिष्‍ठ भारतीय राजस्‍व सेवा अधिकारी सुशील चंद्रा को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड यानि CBDT का नया चेयरमैन नियुक्त किया है। रानी सिंह नायर की जगह सुशील चंद्रा सीबीडीटी की जिम्मेदारी संभालेंगे।

Advertisment

सीबीडीटी आयकर विभाग की प्रमुख नीति निर्माता संस्था है।

कैबिनेट की अप्‍वाइंटमेंट कमेटी ने रानी सिंह नायर के सेवानिवृत्‍त होने के बाद चंद्रा को सीबीडीटी का चेयरमैन बनाने को पहले ही मंज़ूरी दे चुकी है। रानी सिंह नायर 31 अक्‍टूबर को सेवानिवृत्‍त हो गई हैं और अब उनकी जगह सीबीडीटी के चेयरमैन का पद संभालेंगे।

चंद्रा 1980 बैच के भारतीय राजस्‍व सेवा (इनकम टैक्‍स कैडर) के अधिकारी हैं। पद संभालने तक वो सीबीडीटी के सदस्‍य (जांच) रहे हैं। चंद्रा आईआईटी से ग्रेजुएट हैं और उनका सीबीडीटी चेयरपर्सन के रूप में कार्यकाल अगले साल मई तक होगा।

Source : News Nation Bureau

CBDT sushil chandra
      
Advertisment