विवादित बयान देने के बाद यूपी सरकार ने आईपीएस को किया निलंबित

उत्तर प्रदेश सरकार ने एक आईपीएस अधिकारी को इंटरव्यू में कथित तौर पर विवादास्पद बयान देने और अनाधिकृत रूप से ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के लिये निलंबित कर दिया है.

उत्तर प्रदेश सरकार ने एक आईपीएस अधिकारी को इंटरव्यू में कथित तौर पर विवादास्पद बयान देने और अनाधिकृत रूप से ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के लिये निलंबित कर दिया है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
विवादित बयान देने के बाद यूपी सरकार ने आईपीएस को किया निलंबित

Up cm Yogi Adityanath (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश सरकार ने एक आईपीएस अधिकारी को इंटरव्यू में कथित तौर पर विवादास्पद बयान देने और अनाधिकृत रूप से ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के लिये निलंबित कर दिया है. यूपी पुलिस की वेबसाइट के मुताबिक, 1992 बैच के अधिकारी जसवीर सिंह अपर पुलिस महानिदेशक रूल्स एंड मैनुअल पद पर तैनात थे. उन्हें 14 फरवरी को निलंबित किया गया. एक न्यूज पोर्टल पर उनका इंटरव्यू आने के बाद यह कार्रवाई की गई.

Advertisment

प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने बताया कि इंटरव्यू में विवादास्पद बयान देने और चार फरवरी से ड्यूटी से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के यह कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें: ट्रिपल तलाक बिल अध्यादेश पर अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

एडीजी ने 30 जनवरी को इंटरव्यू दिया था. महराजगंज का एसपी रहते उन्होंने वर्तमान मुख्यमंत्री एवं गोरखपुर के तत्कालीन सांसद योगी आदित्यनाथ के खिलाफ निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के एक मामले में रासुका लगाने की कार्रवाई शुरू की थ.

Source : IANS

Yogi Adityanath up-police Up government IPS officer Senior IPS officer controversial statement
      
Advertisment