वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने आगामी लोकसभा चुनाव को दूसरा कुरुक्षेत्र युद्ध करार दिया. पूर्व रक्षा मंत्री ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कौरवों को कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी हराएंगे. एंटनी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस मार्च के शुभारम्भ में पहुंचे. उन्होंने कहा, 'देश को बचाने के लिए लोकसभा चुनाव एक युद्ध है. इस साल का चुनाव सिर्फ संसदीय चुनाव नहीं है.' उन्होंने कहा, 'यह युद्ध भारत, संविधान, नैतिकता और मूल्य, संवैधानिक और संस्थानों पर हमलों से बचाने के लिए है. थिरुवनंतपुरम में 'जन्म यात्रा' में आरएसएस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एंटनी ने निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस को बीजेपी और आरएसएस से राष्ट्रीयता सीखने की जरूरत नहीं है. मोदी और आरएसएस अभी इतने बड़े नहीं हुए कि वो पार्टी को सिखाये.'
NSSO के बेरोज़गारी के आंकड़ों पर एंटनी ने केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सकरार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'देश को मोदी से बचाने की जरूरत है. हमारा देश पिछले 45 सालों से सबसे खराब रोजगार सिनेरियो से गुजर कर रहा है.' बता दें कि कुछ दिन पहले देश में बेरोज़गारी को लेकर नेशनल सैंपल सर्वे के आंकड़े सामने आये. नएसएसओ के आंकड़ों के मुताबिक 2017-18 में बेरोजगारी की दर 6.1 फीसदी रही जो पिछले 45 सालों के दौरान सबसे ऊंचे स्तर पर है.
एंटनी ने कहा कि बीजेपी कांग्रेस की सीटों को घटाना चाहती है. हमें जमीनी स्तर तक पहुंचना होगा. केंद्र में सरकार को बदलने के लिए हमें आगामी चुनाव में अधिकतम सीटें जितनी होगी.
और पढ़ें: MamatavsCBI: पुलिस-सीबीआई टकराव पर राजनाथ सिंह ने बंगाल के राज्यपाल से बात की
इससे पहले त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने भी आगामी लोकसभा चुनाव को कौरवों और पांडवों के बीच लड़ाई बताई थी. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भारत को बचाने के लिए आगामी लोकसभा चुनाव कौरवों और पांडवों के बीच लड़ाई है. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने विपक्ष को कौरव बताया. आगामी लोकसभा चुनाव में महागठबंधन को घेरते हुए बिप्लब देब ने कहा, 'हमें भारत को कौरवों से बचाने के लिए लड़ना होगा. यह देश की जनता और विपक्ष के बीच लड़ाई है.'
Source : News Nation Bureau