आर्मी वाइव्स वेल्फेयर एसोसिएशन (AWWA) ने एक ऐसी मुहीम शुरू की है, जिसके तहत जब आप अपनी प्यास बुझा रहे होंगे उसी समय देश के लिए शहीद हुए जवानों के परिवार और सीमा पर खड़े सोलजर्स को मदद मिल रही होगी।
दरअसल, AWWA ने 'सेना जल' नाम से बोतल बंद पानी बिक्री के लिए बनाया है। जिसकी कीमत मात्र 6 रुपये रखी गई है। आम तौर पर पानी की बोतल बाजार में 15-20 रुपये में मिलती है।
'सेना जल' पानी के बोतलों की बिक्री से होने वाली कमाई को जवानों और युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की विधवाओं के लिए खर्च की जाएगी।
AWWA सेना प्रमुख जनरल बिपिन सिंह रावत की पत्नी मधुलिका रावत इस संस्था का संचालन करती हैं।
और पढ़ें: पाकिस्तान की गोलीबारी में एक जवान शहीद, 3 की मौत, 10,000 लोग हुए बेघर
Source : News Nation Bureau