बिजनेसमैन शेखर रेड्डी और पारसमल लोढ़ा से जुड़े केस में दो और गिरफ्तारी हुई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 6 करोड़ की पुरानी करेंसी को नये नोट में बदलवाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
ईडी ने चेन्नई से गिरफ्तार महावीर हिरानी और अशोक एम जैन के खिलाफ कालाधन निरोधी कानून (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया है। जैन और हिरानी पर आरोप है कि कोलकाता के उद्योगपति पारसमल लोढ़ा के जरिए शेखर रेड्डी से 6 से 7 करोड़ के पुराने नोट बदलवाए।
अशोक जैन के घर हुई छापेमारी में 10 करोड़ रुपये के पुराने नोट और साढ़े छह किलो सोना बरामद हुआ है। अशोक और महावीर हिरानी कमीशन पर पुराने नोटों को नए नोटों में बदलवाने का आरोप है। पारसमल लोढ़ा और शेखर रेड्डी को जांच एजेंसी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
और पढ़ें: ED के शिकंजे में हवाला कारोबारी पारसमल लोढ़ा, कई VVIP से हैं कनेक्शन
Source : News Nation Bureau