चेन्नई: रेड्डी-लोढ़ा केस में 2 गिरफ्तार, 6 करोड़ रुपये बदलवाने का है आरोप

बिजनेसमैन शेखर रेड्डी और पारसमल लोढ़ा से जुड़े केस में दो और गिरफ्तारी हुई है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
चेन्नई: रेड्डी-लोढ़ा केस में 2 गिरफ्तार, 6 करोड़ रुपये बदलवाने का है आरोप

प्रतीकात्मक फोटो

बिजनेसमैन शेखर रेड्डी और पारसमल लोढ़ा से जुड़े केस में दो और गिरफ्तारी हुई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 6 करोड़ की पुरानी करेंसी को नये नोट में बदलवाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

Advertisment

ईडी ने चेन्नई से गिरफ्तार महावीर हिरानी और अशोक एम जैन के खिलाफ कालाधन निरोधी कानून (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया है। जैन और हिरानी पर आरोप है कि कोलकाता के उद्योगपति पारसमल लोढ़ा के जरिए शेखर रेड्डी से 6 से 7 करोड़ के पुराने नोट बदलवाए।

अशोक जैन के घर हुई छापेमारी में 10 करोड़ रुपये के पुराने नोट और साढ़े छह किलो सोना बरामद हुआ है। अशोक और महावीर हिरानी कमीशन पर पुराने नोटों को नए नोटों में बदलवाने का आरोप है। पारसमल लोढ़ा और शेखर रेड्डी को जांच एजेंसी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

और पढ़ें: ED के शिकंजे में हवाला कारोबारी पारसमल लोढ़ा, कई VVIP से हैं कनेक्शन

Source : News Nation Bureau

Sekhar Reddy demonetisation News in Hindi Paras Mal Lodha
      
Advertisment