कर्नाटक सरकार ने वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या करने वाले का सुराग देने वाले को 10 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। तो दूसरी ओर इस मामले पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कर्नाटक सरकार पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि, 'हम कर्नाटक सरकार से जानना चाहते हैं कि क्या गौरी लंकेश नक्सलियों को सरकार की सहमति से सरेंडर करने के लिए प्रोत्साहित कर रही थीं? अगर हां तो उन्हें पर्याप्त सुरक्षा मुहैया क्यों नहीं कराई गईं।'
Source : News Nation Bureau