logo-image

नीतीश ने कहा-2019 में मोदी ही होंगे PM, जानिए 10 बड़ी खबरें

मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश कुमार ने पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी और बेनामी संपत्ति के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के फैसले की जमकर तारीफ की।

Updated on: 31 Jul 2017, 07:06 PM

नई दिल्ली:

बिहार की राजनीति में आए बदलाव के बाद आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएंम मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा की 2019 में भई पीएम पद के दावेदार वही हैं। वहीं यूपी में समाजवादी पार्टी को झटका, बुक्कल नवाब बीजेपी में शामिल हो गए हैं। आइए जानते हैं दिन की 10 बड़ी खबरें..

2019 में नरेंद्र मोदी बनेंगे प्रधानमंत्री, उन्हें हराने की क्षमता किसी में नहीं: नीतीश कुमार
2019 में नरेंद्र मोदी बनेंगे प्रधानमंत्री, उन्हें हराने की क्षमता किसी में नहीं: नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश कुमार ने पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी और बेनामी संपत्ति के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के फैसले की जमकर तारीफ की।

जेडीयू और कांग्रेस के गठबंधन के डर से लालू ने महागठबंधन बनाया: नीतीश
जेडीयू और कांग्रेस के गठबंधन के डर से लालू ने महागठबंधन बनाया: नीतीश

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ सरकार बनाने के बाद नीतीश कुमार ने साफ किया कि उनके पास महागठबंधन से निकलने के अलावा कोई और दूसरा विकल्प नहीं था।

समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका,कद्दावर नेता बुक्कल नवाब समेत तीन विधायक बीजेपी में शामिल
समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका,कद्दावर नेता बुक्कल नवाब समेत तीन विधायक बीजेपी में शामिल

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता बुक्कल नवाब ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। बुक्कल नवाब के साथ ही एसपी विधायक यशवंत सिंह और बीएसपी के विधायक जयवीर सिंह ने भी राजधानी लखनऊ में आधिकारिक तौर पर बीजेपी की सदस्यता ले ली।

डाकोला के बाद उत्तराखंड में चीनी सेना की घुसपैठ, भारतीय जवानों ने भेजा वापस
डाकोला के बाद उत्तराखंड में चीनी सेना की घुसपैठ, भारतीय जवानों ने भेजा वापस

क तरफ भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल चीन की राजधानी बीजिंग में राष्ट्रपति शी जिनपिंग से दोनों देशों के बीच बेहतर हालात करने के लिए मुलाकात कर रहे थे। तो वहीं इस घटना से दो दिन पहले चीनी सेना उत्तराखंड के बरहोती में घुस आयी थी।

कोहली ने कहा- जेंटलमैन बनो, महिलाओं का सम्मान करो
कोहली ने कहा- जेंटलमैन बनो, महिलाओं का सम्मान करो

वक्त-वक्त पर देश में अलग-अलग क्षेत्रों में देश का नाम रोशन कर रही बेटियों को अभी भी समाजिक जीवन में सम्मान पाने के लिए लड़ना पढ़ता है। ऐसे में अब भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली देश के इन बेटियों के लिए आगे आए हैं। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें लोगों से अपील की है की पुरूषो को जेंटलमैन बनना चाहिए।

5 अगस्त तक बढ़ी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की तारीख, आयकर विभाग ने समय-सीमा बढ़ाई
5 अगस्त तक बढ़ी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की तारीख, आयकर विभाग ने समय-सीमा बढ़ाई

अगर आप अब तक अपना इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भर पाए है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रिटर्न भरने की तारीख को 5 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है। पहले 31 जुलाई को इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख थी।

नीतीश अपने स्टैंड पर कायम, उप-राष्ट्रपति पद के लिए गोपालकृष्ण गांधी को समर्थन
नीतीश अपने स्टैंड पर कायम, उप-राष्ट्रपति पद के लिए गोपालकृष्ण गांधी को समर्थन

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये साफ कर दिया है कि जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) उप-राष्ट्रपति पद के लिए गोपालकृष्ण गांधी की उम्मीदवारी का ही समर्थन करेंगे। सोमवार को एक प्रेस कॉफ्रेंस के दोरान उन्होंने ये बात कही। उन्होंने कहा कि गठबंधन से इस निर्णय का कोई लेना देना नहीं हैं।

नीतीश का पलटवार, कहा लालू को पहला चुनाव मैंने जिताया
नीतीश का पलटवार, कहा लालू को पहला चुनाव मैंने जिताया

बिहार में साल 2015 में विधानसभा चुनाव से पहले बने आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल), जेडीयू (जनता दल युनाइटेड) और कांग्रेस के महागठबंधन के टूटने के बाद लालू यादव लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर हैं। 26 जुलाई को गठबंधन टूटने के बाद लालू कई बार कह चुके हैं कि उन्होंने जेडीयू के कम सीट आने के बावजूद भी नीतीश कुमार को सीएम बनाया था।

'भूमि' की आलोचना करने वालों पर भड़के अनुभव सिन्हा कहा- फालतू कीड़े-मकोड़ों से फर्क नहीं पड़ता
'भूमि' की आलोचना करने वालों पर भड़के अनुभव सिन्हा कहा- फालतू कीड़े-मकोड़ों से फर्क नहीं पड़ता

डायरेक्टर ओमंग कुमार की आगामी फिल्म 'भूमि' में संजय दत्त अहम भूमिका निभाने जा रहे हैं। हाल ही में शेयर किए गए फिल्म के पोस्टर को काफी पसंद किया गया ​है। इस पोस्टर में संजय दत्त खून से लथपथ नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इन पोस्टर्स की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना भी हो रही है।