वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मानहानि से जुड़े केस नहीं लड़ेंगे। साथ ही जेठमलानी ने दिल्ली के सीएम से 2 करोड़ से ज्यादा के बकाए अपने फीस की मांग भी की है। साथ ही राम जेठमलानी ने मांग की है कि उन्होंने जो खत केजरीवाल को भेजा है, उसे वे सार्वजनिक करें केजरीवाल पर मानहानि के मुकदमे केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने दायर किए थे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक केजरीवाल की ओर से राम जेठमलानी को जेटली के खिलाफ कोर्ट में अपमानजनक भाषा का उपयोग करने के कथित निर्देश देने से इंकार करने के बाद वरिष्ठ वकील ने यह कदम उठाया है।
Source : News Nation Bureau