जम्मू कश्मीर में एक बार फिर जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकियों के पास से दो एक-47 राइफल भी बरामद की गई है। दोनों शवों को बरामद कर लिया गया है। जवानों और आतंकियों के बीच कुलगाम जिले के गोलपाड़ा गांव के नजदीक हुआ। इससे पहले जवानों को पता चला था कि गांव में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद जवानों ने मोर्चा संभालते हुए दो आतंकियों को ढ़ेर कर दिया। फिलहाल दोनों शवों को कब्जे में ले लिया गया है।
Source : News Nation Bureau