अगर पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम इमरान खान संयुक्त राष्ट्र महासभा में धारा 370 के मसले पर जम्मू-कश्मीर में 'खून-खराबे' की धमकी दे सकते हैं, तो उसका जवाब देने के लिए भारतीय सेना भी पूरी तरह से तैयार है. इमरान खान की यूएन जैसे वैश्विक मंच से धमकी के बाद पाकिस्तान से आतंकवादियों की घुसपैठ को रोकने के लिए सुरक्षाबलों ने भी पुख्ता प्लान तैयार किया है. इसके तहत जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ के लिए कुख्यात 20 रूटों को चुना गया है, जहां बहुस्तरीय सुरक्षा की गई है. पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के संवेदनशील माहौल को बिगाड़ने की कोशिश में है और इसके लिए कम से कम 500 सशस्त्र आतंकी घुसपैठ के लिए तैयार बैठे हैं और बस मौके की फिराक में हैं.
यह भी पढ़ेंः गांधी की हत्या: नाथूराम गोडसे निर्दोष होता, फांसी की सजा देने वाले जज ने कहा अगर...
सीमा पर बहुस्तरीय सुरक्षा
पाकिस्तान के इन नापाक मंसूबों की काट के लिए ही भारतीय सेना ने सीमा पर सुरक्षा को बेहद सख्त कर दिया है. खुफिया इनपुट्स के मुताबिक 60 से ज्यादा हथियारबंद आतंकियों ने कश्मीर घाटी में एलओसी के रास्ते घुसपैठ की है. इसके अलावा 20 आतंकियों ने पीर पंजाल के इलाकों के दक्षिणी हिस्से में घुसपैठ की है. ये सभी घुसपैठ बीते दो महीनों के दौरान हुई हैं. इन घुसपैठों से सबक लेते हुए 20 रूटों की पहचान की गई है, जहां सुरक्षा को पुख्ता कर दिया गया है. इन स्थानों पर घुसपैठ रोधी तंत्र के अलावा दो से तीन स्तरीय सुरक्षा कवर भी लगाया है. इसके तहत सेना और बीएसएफ की तैनाती के अलावा ग्राम सुरक्षा समितियों को भी सक्रिय कर दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः सैकड़ों बेगुनाहों को फांसी पर लटकाने वाला यह तानाशाह भी था गांधी जी (Mahatma Gandhi) का फैन
एनएसए ने दिए सुरक्षा चाक-चौबंद करने के निर्देश
गौरतलब है कि धारा 370 हटाने के बाद बौखलाहट में पाकिस्तान आतंकियों की घुसपैठ करा बड़े आतंकी हमलों को अंजाम देने की फिराक में है. इसी कारण जम्मू-कश्मीर के संवेदनशील इलाकों में सेना की तैनाती के साथ-साथ सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती भी की गई है. हालांकि पाकिस्तान इसे भी अपने दुष्प्रचार बतौर इस्तेमाल कर रहा है. अब तो खुलेआम धमकी मिलने के बाद भारतीय पक्ष कोई जोखिम उठाने को तैयार नहीं है. यही वजह है कि खुद एनएसए अजित डोभाल ने सुरक्षा बलों को पाक से लगी सीमा पर सख्ती बरतने का आदेश दिया है.
HIGHLIGHTS
- 20 रूटों की पहचान की गई है, जहां सुरक्षा को पुख्ता कर दिया गया है.
- 500 आतंकी घुसपैठ के लिए तैयार बैठे हैं, बस मौके की फिराक में हैं.
- इमरान खान संयुक्त राष्ट्र में 'खून-खराबे' की धमकी दे चुके हैं.