बंद बुलावे के मद्देनज़र जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की गई कड़ी

जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों के बंद बुलावे के मद्देनज़र घाटी में कर्फ्यू जैसे हालात हो गए हैं। सुरक्षा बलों ने किसी भी तरह का खतरा मोल न लेते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
बंद बुलावे के मद्देनज़र जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की गई कड़ी

जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों के बंद बुलावे के मद्देनज़र घाटी में कर्फ्यू जैसे हालात हो गए हैं। सुरक्षा बलों ने किसी भी तरह का खतरा मोल न लेते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी है।

Advertisment

अलगाववादियों ने पिछले हफ्ते सुरक्षाबलों की गोलीबारी में मारे गए एक युवक के विरोध में प्रदर्शन का आह्वान किया है।

संवेदनशील इलाकों में नौहट्टा, रैनावारी, खानयार, एम.आर.गंज, क्रालखंड, मैसूमा और सफा कदल को शामिल किया गया है। इसके अलावा अनंतनाग, शोपियां, पुलवामा, कुलगाम, बारामूला, बडगाम, गांदरबल, बांदीपोरा और कुपवाड़ा जिलों में आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रतिबंध लगाया गया है।

अलगाववादियों ने जनावपोरा गांव के आदिल फारुख मागरे की हत्या के विरोध में भी बंद एवं प्रदर्शन का आह्वान किया है।

गुरुवार को पथराव कर रही पत्थरबाजों की भीड़ में शामिल मागरे की सुरक्षा बलों के साथ हुई झड़प में मौत हो गई थी।

प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करवा दिया है। इसके अलावा हिंसा की आशंका के मद्देनज़र शुक्रवार को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।

बारमूला और बनिहाल के बीच चलने वाली रेल सेवाएं रद्द कर दी गई हैं।

और पढ़ें: कश्मीर समाधान के लिए किसी से भी बिना शर्त बात करने को तैयार: राजनाथ सिंह

वरिष्ठ अलगाववादी नेता सईद अली शाह गिलानी को नजरबंद रखा गया है, वहीं मीरवाइज उमर फारूक को भी शुक्रवार को नजरबंद किया गया है।

पुलिस ने बताया कि जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के अध्यक्ष यासीन मलिक का कहीं कुछ पता नहीं चल रहा है। वह लाल चौक पर प्रदर्शन की योजना बना रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि जिन स्थानों पर प्रतिबंध नहीं लगाया है, वहां पर सुरक्षाबलों की भारी तैनाती की गई है।

और पढ़ें: पाक, चीन और अलगाववादियों से एक साथ निपट सकती है सेना: आर्मी चीफ बिपिन रावत

यहां तक कि घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है।

और पढ़ें: एससीओ शिखर सम्मेलन: पीएम मोदी की चीन के राष्ट्रपति से मुलाकात, सदस्यतता के लिए व्यक्त किया आभार

Source : News Nation Bureau

security forces Kashmir Bandh
      
Advertisment