logo-image

नोएडा में मजेंटा लाइन का उद्घाटन करने आए पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक, जांच शुरू

नोएडा में 25 दिसंबर को मजेंटा लाइन मेट्रो का उद्घाटन करने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बढ़ी चूक हुई। दरअसल, पीएम मोदी का काफिला गलत रूट पर चला गया था।

Updated on: 27 Dec 2017, 10:23 AM

नई दिल्ली:

नोएडा में 25 दिसंबर को मजेंटा लाइन मेट्रो का उद्घाटन करने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बढ़ी चूक हुई। दरअसल, पीएम मोदी का काफिला गलत रूट पर चला गया था।

उनके काफिले को एमेटी यूनिवर्सिटी की तरफ जाना था लेकिन वह महामाया फ्लाईओवर की तरफ चला गया जिस वजह से वहां पर जाम में फंस गए थे और 2 मिनट के लिए उन्हें रुकना पड़ा।

एसएसपी के मुताबिक, दोनों रुट पर फोर्स तैनात था।

पीएम के काफिला प्रभारी आईपीएस नितिन तिवारी थे। हालांकि, इस सुरक्षा में हुई चूक के लिए जांच प्रारंभ हो चुकी है।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर को दोपहर 1 बजे दिल्ली मेट्रो की बॉटेनिकल-कालकाजी (मजेंटा लाइन) का उद्घाटन किया। नोएडा के बॉटेनिकल को दिल्ली के कालकाजी से जोड़ने वाला यह रूट 12.64 किलोमीटर लंबा है। मोदी बॉटेनिकल गार्डन से नोएडा के हिस्से में ही पड़ने वाले ओखला बर्ड सेंचुरी तक मेट्रो सफर भी तय किया। 

और पढ़ेंः पीएम मोदी ने बॉटेनिकल-कालकाजी के बीच मैजेंटा लाइन मेट्रो सेवा को दिखाई हरी झंडी