/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/21/srinagar-encounter-76.jpg)
सुपरक्षा बलों ने इलाके को घेर चला रखा है सर्च ऑपरेशन.( Photo Credit : न्यूज नेशन)
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के श्रीनगर के जैदीबल इलाके में कुछ आतंकियों (Terrorist) के होने की खबर है. भारतीय सुरक्षाबलों को खबर लगी है कि कुछ आतंकी इलाके में छुपे हुए और किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के फिराक में हैं. भारतीय सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है. अभी तक की खबर के मुताबिक तीन आतंकी मारे जा चुके हैं. बता दें कि बीते 14 दिनों में 25 आतंकी मारे जा चुके हैं. वहीं, इस साल सुरक्षाबलों ने कश्मीर में करीब 101 आतंकियों को मार गिराया है.
जानकारी के मुताबिक भारतीय सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकी श्रीनगर के जैदीबल इलाके में किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की योजना तैयार कर रहे हैं. खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सुरक्षाबलों ने स्थाीनय पुलिस और सीआरपीएफ के साथ मिलकर एक संयुक्त टीम बनाई और इलाके को घेर लिया है. इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us