श्रीनगर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीनों आतंकी ढेर, 14 दिनों में मारे गए 25 आतंकी

बीते 14 दिनों में 25 आतंकी मारे जा चुके हैं. वहीं, इस साल सुरक्षाबलों ने कश्मीर में करीब 101 आतंकियों को मार गिराया है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Srinagar

सुपरक्षा बलों ने इलाके को घेर चला रखा है सर्च ऑपरेशन.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के श्रीनगर के जैदीबल इलाके में कुछ आतंकियों (Terrorist) के होने की खबर है. भारतीय सुरक्षाबलों को खबर लगी है कि कुछ आतंकी इलाके में छुपे हुए और किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के फिराक में हैं. भारतीय सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है. अभी तक की खबर के मुताबिक तीन आतंकी मारे जा चुके हैं. बता दें कि बीते 14 दिनों में 25 आतंकी मारे जा चुके हैं. वहीं, इस साल सुरक्षाबलों ने कश्मीर में करीब 101 आतंकियों को मार गिराया है.

Advertisment

जानकारी के मुताबिक भारतीय सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकी श्रीनगर के जैदीबल इलाके में किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की योजना तैयार कर रहे हैं. खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सुरक्षाबलों ने स्थाीनय पुलिस और सीआरपीएफ के साथ मिलकर एक संयुक्त टीम बनाई और इलाके को घेर लिया है. इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है.

Source : News Nation Bureau

security forces srinagar Terrorists encounter
      
Advertisment