अनंतनाग में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, लश्‍कर-ए-तैयबा के 2 आतंकियों को ढेर किया

सुरक्षाबलों ने जम्‍मू-कश्‍मीर के अनंतनाग में बिजबेहरा इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान हुए एनकाउंटर में लश्‍कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को ढेर कर दिया. दोनों आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं.

सुरक्षाबलों ने जम्‍मू-कश्‍मीर के अनंतनाग में बिजबेहरा इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान हुए एनकाउंटर में लश्‍कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को ढेर कर दिया. दोनों आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने लश्‍कर-ए-तैयबा के 2 आतंकियों को ढेर किया( Photo Credit : ANI Twitter)

सुरक्षाबलों ने जम्‍मू-कश्‍मीर (Jammu and Kashmir) के अनंतनाग में बिजबेहरा इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान हुए एनकाउंटर में लश्‍कर-ए-तैयबा (Lashkar-E-Taiba) के दो आतंकियों को ढेर कर दिया. दोनों आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं. शुक्रवार आधी रात को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के गुंडबाबा संगम में सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, तभी आतंकियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी सतर्क होकर आतंकियों की ओर से गोलीबारी का जवाब देना शुरू कर दिया. कुछ देर तक हुए एनकाउंटर के बाद सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया.

Advertisment

जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार के अनुसार, गुंड बाबा संगम में आतंकवादियों के छिपने की सूचना के बाद इलाके को घेर लिया गया. अंत में लश्कर के 2 आतंकी मारे गए. मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान स्थानीय कमांडर फुरकान के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें : महागठबंधन में किचकिच, क्‍या बिहार में राजद से अलग हो सकती है कांग्रेस?

शुक्रवार को ही सुरक्षाबलों ने शोपियां में आतंकवादी ठिकानों का पर्दाफाश किया है. वहीं बारामूला में सुरक्षाबलों ने एक जिंदा आतंकवादी को धर दबोचा है. साथ ही भारी मात्रा में गोला बारूद पकड़े गए हैं. सुरक्षाबल पकड़े गए आतंकवादी से पूछताछ कर रही है. सुरक्षाबलों को बारामूला में आतंकी के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद आतंकी की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया.

यह भी पढ़ें : शाहीन बाग पर आरिफ मोहम्मद खान बोले, सड़क पर बैठकर विचार थोपना भी आतंकवाद का एक रूप

तलाशी अभियान में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को पकड़ लिया. पकड़े गए आतंकी से पूछताछ की जा रही है. पकड़े गए आतंकवादी का संबंध हिजुबल से बताया जा रहा है.

Source : News Nation Bureau

encounter Jammu and Kashmir Terrorists Anantnag Lashkar E Taibas
Advertisment