जम्मू-कश्मीर: बारामूला में आतंकी ठिकाने से बरामद हुए चीन-पाक झंडे, 44 संदिग्ध आतंकी गिरफ़्तार

सुरक्षा बलों ने आतंकी गतिविधियों और उससे संबंधित हरकतों में शामिल 44 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: बारामूला में आतंकी ठिकाने से बरामद हुए चीन-पाक झंडे, 44 संदिग्ध आतंकी गिरफ़्तार

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 44 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। सुरक्षाबलों को छापेमारी में आतंकियों के पास से पाक और चीनी झंडे मिले हैं। साथ ही आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली पेट्रोल बम, भारत-विरोधी प्रचार सामग्री, अनधिकृत सेलफोन और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े दस्तावेज़ बरामद किए गए हैं।

Advertisment

इसे भी पढ़ेंः राजनाथ सिंह ने कहा, पाकिस्तान के पास आतंकवाद के खात्मे की नीयत नहीं

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद  सुरक्षा बलों ने चौकसी बढ़ाई है। खुफिया विभाग से आतंकवादी ठिकानों की जानकारी मिलने के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था।

इसे भी पढे़ंः राजनाथ सिंह का बयान, पाकिस्तान की आवाम से नहीं, आतंकवाद से नफरत

सुरक्षाबलों ने एहतियात के तौर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सर्च ऑपरेशन आगे भी जारी रहेगा। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि बारामूला की पुरानी बस्ती में व्यापक तलाशी अभियान के तहत 17 अक्टूबर को 12 घंटे के भीतर 700 से भी ज्यादा घरों की तलाशी ली गई थी।

इसे भी पढ़ेंः 'ड्रैगन' को पसंद नहीं आया पाक सीमा पर दीवार बनवाने का फैसला

Source : News Nation Bureau

Baramulla
      
Advertisment