नागालैंड में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को किया गिरफ्तार

असम राइफल्स ने नागालैंड के त्वेसांग जिले से तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
नागालैंड में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को किया गिरफ्तार

असम राइफल्स ने नागालैंड के त्वेसांग जिले से तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों नेशनल डेमोक्रैटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एस) के आतंकी हैं।

Advertisment

असम राइफल्स के प्रवक्ता ने बताया कि इन आतंकियों के छुपे होने की जानकारी मिली थी। जिसके आधार पर असम राइफल्स ने पुलिस की सहायता से त्वैनसांग मार्केट एरिया से इन्हें गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि ये तीनों आतंकी असम के रहने वाले हैं।

सुरक्षा बलों ने उत्तर-पूर्व के आतंकियों को पकड़ने के अभियान में तेजी लाई है और पिछले कुछ महीनों में कई आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है।

सुरक्षा बलों पर उत्तर-पूर्व के आतंकियों ने हमले किये हैं और इनके बीच कई बार मुठभेड़ भी हुई है। 

और पढ़ें: मुंबईः लोअर परेल इलाके में भीषण आग, 15 की झुलसकर हुई मौत

Source : News Nation Bureau

militant outfit from Nagaland Kohima National Democratic Front of Bodoland assam rifles
      
Advertisment