सूत्रों के मुताबिक सेना और एसओजी की टीम ने पाकिस्तान के लिए काम करने के आरोप में बोधराज नाम के एक शख्स को पकड़ा है। बोध राज नाम का ये शख्स जम्मू के अरनिया के छनगिया गांव का रहने वाला है।
सुरक्षा एजेंसियों ने आरोपी के पास से फोन, सिम कार्ड और कई नक्शे बरामद किए हैं। आरोपी बोधराज के अकाउंट से पैसों के लेने देन की भी जानकारी मिली है। बोधराज पर पिछले करीब एक-डेढ़ महीने से पाकिस्तान को फोटो और दूसरी कई अहम जानकारी लीक करने का आरोप है।
सूत्रों के मुताबिक ड्रग्स केस में बोधराज पहले भी सात साल की सजा काट चुका है। गौरतलब है कि उरी में हुए आतंकी हमले के भारतीय सेना ने जो एलओसी पार करके सर्जिकल स्ट्राइक से करीब 50 से ज्यादा आतंकियों को मारा था उसके बाद भारत में सीमा पर घुसपैठ और देश में कई पाकिस्तानी पकड़ा चुके हैं।
Source : News Nation Bureau