सशस्त्र सीमा बल ने नेपाल से आ रहे 2 तस्करों को किया गिरफ्तार

बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के इनरवा क्षेत्र से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने नेपाल से तस्करी करके आ रही एक बोलेरो गाड़ी से एक क्विंटल गांजा, 800 ग्राम चरस तथा एक पेटी नेपाली शराब बरामद की है।

बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के इनरवा क्षेत्र से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने नेपाल से तस्करी करके आ रही एक बोलेरो गाड़ी से एक क्विंटल गांजा, 800 ग्राम चरस तथा एक पेटी नेपाली शराब बरामद की है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
सशस्त्र सीमा बल ने नेपाल से आ रहे 2 तस्करों को किया गिरफ्तार

बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के इनरवा क्षेत्र से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने नेपाल से तस्करी करके आ रही एक बोलेरो गाड़ी से एक क्विंटल गांजा, 800 ग्राम चरस तथा एक पेटी नेपाली शराब बरामद की है।

Advertisment

सशस्त्र सीमा बल ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। सशस्त्र सीमा बल के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि गश्त के दौरान मंगलवार को तड़के नेपाल सीमा से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रही बोलेरो गाड़ी को इनरवा बॉर्डर आउटपोस्ट (बीओपी) पर तैनात सुरक्षा बल के जवानों ने रोका।

और पढ़े: पाकिस्तान में जारी अभियान के तहत मारे गए 30 से अधिक आतंकवादी

तलाशी के दौरान वाहन से एक क्विंटल गांजा, 800 ग्राम चरस और एक पेटी नेपाली शराब बरामद की गई। बोलेरो में सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।

सशस्त्र सीमा बल की 44वीं बटालियन के सेना नायक राजेश टिक्कू ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान पश्चिम चंपारण जिले के मैनाटांड़ थाना क्षेत्र निवासी मदन प्रसाद और इनरवा के खमिया गांव निवासी सुनील कुमार के रूप में हुई है।

बरामद मादक पदार्थो की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 31 लाख रुपये से ज्यादा आंकी जा रही है।

और पढ़े: पाकिस्तान में लापता हजरत निजामुद्दीन दरगाह के दोनों पीरजादे का अब तक नहीं चला पता

Source : IANS

nepal Two Smugglers arrested
      
Advertisment