डेबिट कार्ड सुरक्षित रखना है तो अपने ही बैंक का एटीएम इस्तेमाल करें: एसबीआई

डेबिट कार्ड धोखाधड़ी के बाद एसबीआई ने अपने ग्राहकों को एसबीआई के ही एटीएम इस्तेमाल करने की सलाह दी है।

डेबिट कार्ड धोखाधड़ी के बाद एसबीआई ने अपने ग्राहकों को एसबीआई के ही एटीएम इस्तेमाल करने की सलाह दी है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
डेबिट कार्ड सुरक्षित रखना है तो अपने ही बैंक का एटीएम इस्तेमाल करें: एसबीआई

डेबिट कार्ड धोखाधड़ी के बाद एसबीआई ने अपने ग्राहकों को एसबीआई के ही एटीएम इस्तेमाल करने की सलाह दी है। पिछले कुछ दिनों में एसबीआई के करीब छह लाख एटीएम की सुरक्षा में सेंध लगी है।

Advertisment

एसबीआई के बंगाल सर्कल के सीजीएम पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता ने कहा, 'हमने अपने ग्राहकों को सलाह दी है कि एहतियातन वो एसबीआई के ही एटीएम नेटवर्क का इस्तेमाल करें। इसके साथ ही बैंक छह लाख एटीएम कार्ड्स को बदलने की तैयारी भी कर रहा है, और दो हफ्ते में इसे बदल दिया जाएगा।'

इस बीच बैंक ने उन सभी कार्ड्स को ब्लॉक कर दिया है तकनीकी खराबी के कारण जिसकी सुरक्षा में सेंध लगी है।

Source : News Nation Bureau

ATM Security Breach sbi
Advertisment