Security Breach In Parliament: संसद सुरक्षा में लगे 7 लोग सस्पेंड, जानें आज कैसे हो रही एंट्री

Security Breach In Parliament: संसद की सुरक्षा में सेंध मामले को लेकर लोकसभा सचिवालय का बड़ा एक्शन, सिक्योरिटी में लगे सात लोग सस्पेंड

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Lok Sabha Secretariat suspends seven personnel for yesterday s security lapse incident

Lok Sabha Secretariat suspends seven personnel for yesterday s securit( Photo Credit : File)

Security Breach In Parliament: 13 दिसंबर 2023 को लोकसभा में हुई सुरक्षा चूक मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल इस मामले में सुरक्षा में चूक के लिए जिम्मेदार सात लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है. लोकसभा सेक्रेटेरियट ने गुरुवार को बड़ा एक्शन लेते हुए सभी सात लोगों को निलंबित करने का आदेश दिया है. बताया जा रहा है कि इसके अलावा भी कुछ लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है. बता दें कि संसद में हुई सुरक्षा चूक मामले के बाद सिक्योरिटी अब और ज्यादा टाइट कर दी गई है. संसद में आने वालों को लेकर नियमों में बदलाव करते हुए इसे और कड़ा किया गया है.

Advertisment

संसद में आसान नहीं होगी एंट्री
संसद की सुरक्षा उल्लंघन मामले को लेकर सरकार पूरी तरह अलर्ट है. यही वजह है कि लगातार एक्शन लिए जा रहे हैं और सिक्योरिटी को और ज्यादा पुख्ता किया जा रहा है. इसके तहत अब संसद में प्रवेश करने वाले मकर गेट से अब सिर्फ सांसदों को ही एंट्री दी जा रही है. इसके अलावा कोई भी इस गेट संसद में प्रवेश नहीं कर पाएगा. 

यह भी पढ़ें - Parliament Security Breach: संसद सुरक्षा सेंध में मुख्य साजिशकर्ता कौन? जानें

सांसदों के जूते और टोपी भी उतरवाए जा रहे
इसके अलावा संसद भवन में प्रवेश करने वाले सभी लोगों के जूते उतरवाकर उनकी भी जांच की जा रही है. बता दें कि बीते दिन आरोपियों ने दशर्क दीर्घा से छलांग लगाकर अपने जूतों में से ही टियर गैस कंटेनर निकाला और उसे एक्टिवेट कर दिया था. 

इसके अलावा सांसदों की टोपी को भी उतरवाया जा रहा है. इन टोपियों की भी जांच की जा रही है. संसद और इसके आस-पास के इलाके को अभेद्य किले के रूप में तब्दील कर दिया गया है. भारी पुलिस बल तो तैनात है ही साथ ही संसद भवन के आस-पास से गुजरने वाले वाहनों की भी सघन जांच की जा रही है. 

स्मार्ट कार्ड और फेस रिकग्निशन सिस्टम से एंट्री
संसद की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लोकसभा सचिवालय की ओर से सांसदों को नई बिल्डिंग तक पहुंचने के लिए अपने स्मार्ट कार्ड और फेस रिकग्निशन का इस्तेमाल करने को कहा जा रहा है. 

सुरक्षा में सेंध को लेकर विपक्ष ने संसद में किया विरोध
दूसरी तरफ सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही विपक्षी दलों की बैठक हुई. इस बैठक में सभी दलों ने संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले को गंभीरता से उठाने पर सहमति जताई. कांग्रेस के विपक्षी नेता अधीर रंजन ने केंद्र पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, हमले पीछे बेरोजगारी को बड़ी वजह बताया. उन्होंने कहा कि अब आम जनता का  गुस्सा संसद तक पहुंच गया है. 

बता दें कि संसद सुरक्षा चूक मामले को लेकर विपक्ष के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से भी मिलेगा. इसके साथ ही सभी सांसदों ने दोनों सदनों में गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग की है.

HIGHLIGHTS

  • संसद की सुरक्षा में सेंध मामले पर बड़ी कार्रवाई
  • सुरक्षा उल्लंघन को लेकर सात लोग निलंबित किए गए
  • सांसदों की एंट्री के लिए भी मकर द्वार तय, जूते-टोपी की भी हो रही चेकिंग

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha Security Breach Parliament Security Breach smart cards LS Secretariat Security Breach in Parliamen
      
Advertisment