लोकसभा में कार्यवाही के दौरान एक व्यक्ति ने दर्शक दीर्घा से सदन में छलांग लगाने की कोशिश की। शख्स का नाम राकेश कुमार बघेल है। छलांग लगाने की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है।
युवक को पकड़कर पार्लियामेंट पुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया गया है। पुलिस फिलहाल युवक से पूछताछ कर रही है। युवक दर्शक दीर्घा से नारेबाजी की भी कोशिश करना चाह रहा था। सूत्रों ने बताया कि युवक अचानक आगे आया और बोला कि अध्यक्ष जी मुझे कुछ कहना है, तभी उसे पकड़ लिया गया।
छलागं लगाने की कोशिश करने वाला युवक बुलंदशहर के सासंद भोला सिंह के रेफरेंस से सदन में पहुंचा था। लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने इस बात का संज्ञान लिया और संसद की सुरक्षा को लेकर सुरक्षाकर्मियों से बातचीत करेंगी।