असम- मिजोरम सीमा के पास सुरक्षा बलों को तैनात
असम- मिजोरम सीमा के पास हेलाकांडी जिले के कचूरथाल इलाके में 'घुसपैठ' रोकने के लिए सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।
छात्रों के संगठन मिजो जिरलई पावल (एमजेडपी) के कुछ सदस्यों के असम में प्रवेश करने, रहने लायक ढांचा बनाने और अस्थायी जांच चौकी बनाने के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया। हालांकि, राज्य के पुलिस कर्मियों ने बाद में ढांचे और चौकी को ध्वस्त कर दिया।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अधिकारियों को क्षेत्र में सामान्य स्थिति बहाल होने तक तैनात किया जाएगा। साथ ही कहा कि इससे स्थानीय लोग भी सुरक्षित महसूस करेंगे।
हेलाकांडी के उपायुक्त आदिल खान ने कहा जिला प्रशासन ने पर्याप्त बलों की मदद से सुनिश्चित किया कि असम की एक इंच जमीन पर भी कोई अतिक्रमण नहीं करे।
और पढ़ें- INX मीडिया केस: कार्ति चिदंबरम की सीबीआई रिमांड 12 मार्च तक बढ़ी
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us