Advertisment

सुरक्षा एजेंसियों ने खोली चीन की पोल, सरकार को बताया- पूर्वी लद्दाख में कैसे पहुंचे चीनी सैनिक

एएनआई सूत्रों ने बताया कि इन एजेंसियों ने सरकार को इस बात की भी जानकारी दी है कि चीन और चीन के लोग कैसे इन क्षेत्रों में तेजी से निर्माण कार्य करवा सकते हैं, और कैसे इतने दुर्गम स्थानों तक इतनी बड़ी तादाद में अपने सैनिकों को पहुंचाने का प्रबंध कर सकत

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
indo china border

भारत-चीन सीमारेखा( Photo Credit : फाइल)

Advertisment

भारत और चीन के बीच चल रहे तनाव के बीच भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने आज लद्दाख में चीनी सैनिकों के पहुंचने पर एक विस्तृत रिपोर्ट सरकार को जारी कर दी है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि उसके पास सूत्रों से इस बात की जानकारी सामने आई है कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने गुरुवार को पूर्वी लद्दाख में चीनी सैन्य निर्माण पर एक विस्तृत रिपोर्ट सरकार को सौंपी है. इस रिपोर्ट में यह बताया गया है कि चीन ने कैसे इस इलाके में सैकड़ों सैनिकों को अचानक से उतार दिया. एएनआई की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि दौलत बेग ओल्ड सेक्टर और पैंगोंग त्सो सेक्टर सहित अन्य क्षेत्रों में चीनी निर्माण के बारे में जानकारी दी गई है.

एएनआई सूत्रों ने बताया कि इन एजेंसियों ने सरकार को इस बात की भी जानकारी दी है कि चीन और चीन के लोग कैसे इन क्षेत्रों में तेजी से निर्माण कार्य करवा सकते हैं, और कैसे इतने दुर्गम स्थानों तक इतनी बड़ी तादाद में अपने सैनिकों को पहुंचाने का प्रबंध कर सकते हैं. आपको बता दें कि मई के पहले सप्ताह से चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के साथ पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में 5,000 से अधिक सैनिकों को तैनात कर दिया था. चीन ने शुरुआत में बड़ी सैन्य टुकड़ी भेजकर भारत को चकित कर दिया. इसके बाद भारत ने भी हालात को देखते हुए ऊंचाई वाली जगहों पर युद्ध में प्रशिक्षित रिजर्व डिवीजन के जवानों को यहां तैनात करना शुरू कर दिया. आपको बता दें कि ये प्रशिक्षित सैनिक लद्दाख सेक्टर में पहले से तैनात सैनिकों के बाद अलग से तैनात किए गए थे.

यह भी पढ़ें-2200 से ज्यादा विदेशी तब्लीगी जमात के लोगों पर भारत सरकार ने लगाया 10 साल का प्रतिबंध

घुसपैठ करना चाहते थे चीनी सैनिक
चीन के सैनिक मई के पहले सप्ताह से एलएसी पर कुछ स्थानों पर भारतीय क्षेत्र के अंदर बैठे हैं, आपको बता दं कि वहां की जमीनी स्थिति में अभी भी कोई बदलाव नहीं हुआ है और दोनों पक्षों के सैनिकों के बीच कई बार आमने-सामने की लड़ाई हुई हैं. सूत्रों से मिली जानकारी से आंकलन किया जा रहा है कि चीनी सैनिक भारतीय सीमा में और गहरी घुसपैठ करना चाहते थे, लेकिन भारतीय बलों ने सैनिकों की समय पर तैनाती कर दी जिसकी वजह से चीनी सैनिक अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए.

यह भी पढ़ें-विजय माल्या को भारत लाएगी सरकार, भगोड़े कारोबारी को इस जेल में रखा जाएगा

शनिवार को हो सकती है दोनों देशों के सैन्य मुखिया की बातचीत
चीनी सेना की इस कायराना हरकत के बाद अब शनिवार को दोनों पक्षों के बीच लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की वार्ता हो सकती है. आपको बता दें कि अगर ये बातचीत होती है तो भारत और चीन इस बातचीत में कुछ हल निकालने की उम्मीद कर रहे हैं. हालांकि सूत्रों से ये भी पता चला है कि भारत ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया है कि वो अपनी सीमाओं से जरा भी पीछे हटने के संबंध में कोई समझौता नहीं करेगा. भारत शांति में विश्वास करता है, वह अपने क्षेत्र की रक्षा के लिए भी प्रतिबद्ध है.

Chinese Military Build-UP Indian government Indian Security Agencies Eastern Ladakh Chinese Army indian-army
Advertisment
Advertisment
Advertisment