सुरक्षा बलों और खुफिया तंत्र की मुस्तैदी के कारण पिछले एक साल में सुरक्षा एजेंसियों ने देश के विभिन्न राज्यों से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के 33 एजेंटों को गिरफ्तार किया है।
गृह मंत्रालय ने बुधवार को राज्यसभा में लिखित जवाब में कहा है कि एक साल यानि साल 2016 से मार्च 2017 तक आईएसआई के इन 33 एजेंट्स को देश के अलग अलग राज्यों में गिरफ्तार किया गया है।
राज्य सभा में दी गयी जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा आईएसआई एजेंट राजस्थान में पकड़े गए हैं। यहां से एक साल के अंदर 14 आईएसआई एजेंट पकड़े गए हैं।
इसे भी पढ़ें: ISIS की 19 गतिविधियों में से 11 मामलों में NIA ने चार्जशीट दाखिल की
इसी तरह पंजाब से 6, गुजरात से 2, उत्तर प्रदेश से 1, जम्मू कश्मीर से 6 और दिल्ली से 4 आईएसआई एजेंट गिरफ्तार किये गए।
इन सभी को भारत की गुप्त और खुफिया जानकारी पाकिस्तान को देने के आरोप में पकड़ा गया। जांच में भी इस बात की पुष्टि हुई है।
गृह मंत्रालय ने राज्यसभा में यह भी बताया कि अक्टूबर 2016 में गुप्तचर गतिविधियों में शामिल भारत स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के एक अधिकारी का पता लगा था।
इसे भी पढ़ें: हाइवे शराब बंदी मामला: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- जिंदगियां ज्यादा जरूरी, 1 अप्रैल से लागू होना है नियम
पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश ने हाल ही में केंद्र सरकार को सूचित किया है कि एसटीएस पुलिस थाना भोपाल मध्य प्रदेश में भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम की धारा 3 के तहत आईएसआई को खुफिया जानकारी देने के मामले में एक मामला दर्ज किया गया है।
हाल ही में केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों की विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर सूचना तंत्र को चुस्त दुरुस्त कर रही है। जिससे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों की गतिविधियों का पता लग सके यही कारण है कि 33 से अधिक पाकिस्तानी एजेंट 1 साल के अंदर पकड़े जा सके हैं।
इसे भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, कहा सरकारें शराब लॉबी की तरह कर रहीं है काम
Source : News Nation Bureau