खतरनाक हो रही कोरोना की दूसरी लहर, एकसाथ टूटे कई अनचाहे रिकॉर्ड

कोरोना (Corona) की दूसरी लहर देशभर में कहर बरपा रही है. कोरोना के मामले लगातार नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. बीते 24 घंटे में अगर कोरोना के नए मामलों की बात करें तो एक बार फिर 1.60 लाख कोरोना के केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 880 लोगों की जान चली गई है.

कोरोना (Corona) की दूसरी लहर देशभर में कहर बरपा रही है. कोरोना के मामले लगातार नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. बीते 24 घंटे में अगर कोरोना के नए मामलों की बात करें तो एक बार फिर 1.60 लाख कोरोना के केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 880 लोगों की जान चली गई है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Corona Virus

खतरनाक हो रही कोरोना की दूसरी लहर, एकसाथ टूटे कई अनचाहे रिकॉर्ड( Photo Credit : न्यूज नेशन)

कोरोना (Corona) की दूसरी लहर देशभर में कहर बरपा रही है. कोरोना के मामले लगातार नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. बीते 24 घंटे में अगर कोरोना के नए मामलों की बात करें तो एक बार फिर 1.60 लाख कोरोना के केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 880 लोगों की जान चली गई है. बीते कुछ दिनों से हर रोज़ 1.50 लाख से अधिक केस ही दर्ज हो रहे हैं. सोमवार को भारत ने संक्रमण के मामले में सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में ब्राजील को पीछे छोड़ दिया. अब अमेरिका के बाद भारत सबसे ज्यादा प्रभावति देश है. वहीं, देश के कई राज्यों में रोज रिकॉर्ड तोड़ मामले देखने को मिल रहे हैं.  

Advertisment

यह भी पढ़ेंः सिद्धू की पंजाब कैबिनेट में वापसी के संकेत नहीं, राजनीतिक भविष्य अधर में

एक दिन में टूटे कई रिकॉर्ड 
सोमवार को कोरोना वायरस के 1 लाख 68 हजार 912 नए मामले दर्ज किए गए. यह महामारी की शुरुआत के बाद से सबसे ज्यादा केस थे. भारत में अब कोरोना वायरस के कुल 1 करोड़ 36 लाख 86 हजार 73 मामले हैं. भारत ने कुल संक्रमितों के मामले में ब्राजील को पीछे छोड़ दिया है और अब सिर्फ अमेरिका से पीछे है. इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या भी 12 लाख के पार पहुंच गई है. पहली लहर सितंबर महीने में अपने चरम पर थी तो भारत में 10 लाख के पार ऐक्टिव केस थे लेकिन इसके बाद देश में केस घटने शुरू हो गए थे. कोरोना से होने वाली मौत के मामलों में भी भारत चौथे स्थान पर आ गया है. भारत से पहले अमेरिका, ब्राजील और मेक्सिको हैं.  

देश में कोरोना का काल (राज्य सरकारों का आंकड़ा)
•    बीते 24 घंटे में आए कुल केस: 1,60,694
•    बीते 24 घंटे में हुई कुल मौतें: 880
•    बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 96727
•    देश में कुल कोरोना केस की संख्या: 13686073
•    देश में कुल एक्टिव केस की संख्या: 1258906
•    देश में अबतक हुई कुल मौतें: 171089

बीते 24 घंटे में सामने आए केस
•    महाराष्ट्र: 51751
•    उत्तर प्रदेश: 13604
•    छत्तीसगढ़: 13576
•    दिल्ली: 11491
•    कर्नाटक: 9579

covid-19 corona-virus Corona virus in india corona deaths in india india corona records
      
Advertisment