दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली से जम्मू के लिए हुई रवाना, अब इतने समय में करें माता वैष्णों देवी के दर्शन

स्वदेशी ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस की दूसरी ट्रेन का ट्रायल आज यानी कि 22 जुलाई से शुरू हो गया है. यह ट्रेन आज सुबह 6 बजे कटरा के लिए रवाना हो गई है जो कि अंबाला और लुधियाना से होते हुए दोपहर करीब 12:45 तक जम्मू पहुंचेगी.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
दिल्ली से पटना तक चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, ये हैं उसके संकेत

दिल्ली से कटरा के बीच शुरू हुई वंदे भारत

स्वदेशी ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस की दूसरी ट्रेन का ट्रायल आज यानी कि 22 जुलाई से शुरू हो गया है. यह ट्रेन आज सुबह 6 बजे कटरा के लिए रवाना हो गई है जो कि अंबाला और लुधियाना से होते हुए दोपहर करीब 2 बजे तक कटरा पहुंचेगी. अभी यह ट्रेन सिर्फ एक रूट पर चलती है. भारत का पहला वंदे भारत ट्रेन दिल्ली से वाराणसी के बीच चलती है. दिल्ली और कटरा रूट पर चलने वाली यह दूसरी ट्रेन होगी जो हफ्ते में तीन दिन चलेगी. दिल्ली से कटरा पहुंचने में इस ट्रेन से 8 घंटे का वक्त लगेगा.

Advertisment

ये भी पढ़ें: 8 महीनों में शुरू होंगी 10 वंदे भारत ट्रेन, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस को दिल्ली-कटरा मार्ग पर चलाने का फैसला रेलवे बोर्ड ने बड़ी तादाद में वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए लिया है.
फिलहाल दिल्ली से कटरा के बीच की दूरी श्रद्धालु 12 घंटे से ज्यादा वक्त में पूरा कर करते हैं. लेकिन वंदे भारत ट्रेन के चलने से यह दूरी कम होकर 8 घंटे में सिमट जाएगी. यह ट्रेन दिल्ली से सुबह 6 बजे रवाना होगी और दोपहर दो बजे कटरा पहुंचेगी. वापसी में यह उसी दिन कटरा से 3 बजे चलेगी और रात 11 बजे दिल्ली पहुंचेगी. बीच में यह ट्रेन अंबाला, लुधियाना और जम्मूतवी में दो-दो मिनट के लिए रुकेगी.

और पढ़ें: Chandrayaan 2: आज दोपहर इतिहास रचेगा भारत, चांद का हाल जानने निकलेगा सफर पर

बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस भारत में निर्मित देश की पहली सेमी-बुलेट ट्रेन है. मार्च 2020 तक 10 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाने की योजना है. वंदे भारत का जिक्र वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश करते हुए भी किया था. वंदे भारत को दिल्ली-कटरा, दिल्ली-अमृतसर, दिल्ली-जयपुर, कोलकाता-रांची, कोलकाता-पटना, कोलकता-भुवनेश्वर, मुंबई-अहमदाबाद, चेन्नई-बेंगलुरु जैसे रुटों पर चलाया जाएगा.

railway minister delhi Jammu and Kashmir Piyush Goyal PM modi railway ministry Vande Bharat Express
      
Advertisment