उत्तर प्रदेश विधानसभा के दूसरे चरण का मतदान जारी है। यह सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ है और शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। इस दौरान बिजनौर मे वोट डालने के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
नजीबाबाद विधानसभा के नांगल सोती प्राथमिक विद्यालय नंबर-1 में सुबह ही लंबी लाइन लग गई। हरचंदपुर के प्राथमिक विद्यालय में भी मतदाताओं की सुबह से ही लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई।
मतदान स्थल से 100 मीटर के दायरे में कड़ी सुरक्षा है। मतदाताओं, मतदानकर्मी, मीडियाकर्मी और अधिकारी हीं इसके अंदर प्रवेश कर सकेंगे। कोरोना बचाव को लेकर बिना मास्क के मतदान कक्ष में मतदाताओं को प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से मोबाइल फोन भी मतदान स्थल से बाहर रखने के आदेश हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS