65 साल में दूसरा सबसे सूखाग्रस्त मौसम, 25 प्रतिशत कम दर्ज की गई बारिश

इस वर्ष मानसून पूर्व का यह मौसम 65 सालों में दूसरा सबसे सूखाग्रस्त मौसम है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
65 साल में दूसरा सबसे सूखाग्रस्त मौसम, 25 प्रतिशत कम दर्ज की गई बारिश

प्रतीकात्मक तस्वीर

इस वर्ष मानसून पूर्व का यह मौसम 65 सालों में दूसरा सबसे सूखाग्रस्त मौसम है. बारिश की कुल कमी 25 प्रतिशत दर्ज की गई है. मौसम अनुमान जाहिर करने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने कहा कि 31 मई को समाप्त हुए मानसून पूर्व के तीन महीनों में देश में 99 प्रतिशत बारिश हुई है. देश के सभी चार क्षेत्रों उत्तर पश्चिम भारत, मध्य भारत, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत और साथ ही दक्षिण प्रायद्वीप में क्रमश: 30 प्रतिशत, 18 प्रतिशत, 14 प्रतिशत और 47 प्रतिशत कम बारिश हुई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः देशभर में मौसम का कहर जारी, कहीं लू के गर्म थपेड़े तो कहीं बिजली गिरने से मौत

स्काईमेट ने कहा, "पिछले 65 सालों में यह दूसरा सबसे सूखाग्रस्त मानसून पूर्व मौसम रहा है. इसके पहले 2012 में सबसे सूखाग्रस्त मानसून पूर्व मौसम था, जब देश भर में कुल 31 प्रतिशत कम बारिश हुई थी." स्काईमेट ने कहा, "वास्तव में 2019 में मॉनसून पूर्व बारिश 2009 जितनी हुई है. उस साल भी इसी तरह बारिश हुई थी, और वह 25 प्रतिशत कम थी."

एजेंसी ने यह भी कहा है कि 2009 और 2019 के बीच समानता है, क्योंकि "ये साल एल नीनो से प्रभावित रहे हैं. इसलिए बारिश का पैटर्न भी एक जैसा रहा है." एल नीनो प्रशांत महासागर के ऊपर समुद्र की सतह पर तापमान की एक स्थिति है, जिसका भारतीय मासून पर कथित तौर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. स्काईमेट ने इस साल मानसून के प्रदर्शन को लेकर चिंता जाहिर की है, और कहा है कि केवल एल नीनो की उपस्थिति इसे प्रभावित कर सकती है.

यह भी पढ़ें ः मौसम विभाग की चेतावनी: इन शहरों में अगले तीन घंटों में हो सकती है तेज बारिश, गिर सकते हैं ओले

एजेंसी ने कहा, "हमने 2009 में हल्का एल नीनो देखा था, और नीनो 3.4 सूचकांक 0.5 डिग्री सेल्सियस और 0.7 डिग्री सेल्सियस के बीच ऊपर-नीचे हो रहा था. हालांकि, इसके परिणामस्वरूप गंभीर सूखा पड़ा और बारिश की कमी 22 प्रतिशत थी." स्काईमेट ने कहा, "2019 आते-आते प्रशांत महासागर में अत्यधिक तपन रहा है और निनो 3.4 सूचकांक अबतक 0.7 डिग्री सेल्सियस से 0.9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है.

यह मॉनसून मौसम को पहले से प्रभावित कर रहा है, और हम जून के प्रारंभ के दौरान सामान्य से कम से कम 23 प्रतिशत कम बारिश की अपेक्षा करते हैं." स्काईमेट ने इस साल सामान्य से कम बारिश का अनुमान जाहिर किया है, जो दीर्घकालिक औसत 887 मिलीमीटर का 93 प्रतिशत होगा.

Source : IANS

Meteorological Department Less Rain Weather havoc Karnataka 5 people died from thunderning in Kalburgi Tempreture crossed 50 digri celsius in Churu rajasthan dry weather raining news whather news
      
Advertisment