/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/01/22-vijay-mallya.jpg)
भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या (फोटो- IANS)
भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ बाजार नियामक संस्था भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने भारतीय बाजार में कारोबार करने पर तीन और साल के लिए रोक लगा दी है।
सेबी ने यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड में गैरकानूनी फंड के परिवर्तन मामले में पांच साल के लिए सूचीबद्ध कंपनियों में डायरेक्टर पद रखने पर भी रोक लगा दिया है।
इसके अलावा सेबी ने कंपनी के दो पूर्व अधिकारियों अशोक कूपर और पीए मुरली पर भी एक साल का प्रतिबंध लगा दिया है।
सेबी ने जनवरी 2017 के अपने अंतरिम आदेश में माल्या और कूपर, मुरली समेत यूनाइटेड स्पिरिट्स के छह पूर्व अधिकारियों पर प्रतिभूति बाजार में कारोबार करने से रोक दिया था।
अपने 38 पन्नों की रिपोर्ट में सेबी ने माल्या की कंपनी के खिलाफ यह आदेश जारी किया है।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau