कॉरपोरेट प्रशासन में सुधार के लिए SEBI ने कोटक समिति की कई सिफारिशों को दी मंजूरी

प्रतिभूति बाजार नियामक सेबी ने बुधवार को कॉरपोरेट प्रशासन में सुधार के लिए कोटक समिति द्वारा सुझाई गई ज्यादातर सिफारिशों को मंजूरी प्रदान कर दी है।

प्रतिभूति बाजार नियामक सेबी ने बुधवार को कॉरपोरेट प्रशासन में सुधार के लिए कोटक समिति द्वारा सुझाई गई ज्यादातर सिफारिशों को मंजूरी प्रदान कर दी है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
कॉरपोरेट प्रशासन में सुधार के लिए SEBI ने कोटक समिति की कई सिफारिशों को दी मंजूरी

सेबी (फाइल)

प्रतिभूति बाजार नियामक सेबी ने बुधवार को कॉरपोरेट प्रशासन में सुधार के लिए कोटक समिति द्वारा सुझाई गई ज्यादातर सिफारिशों को मंजूरी प्रदान कर दी है।

Advertisment

इसके साथ ही एलगोरिदमिक ट्रेडिंग को मजबूत करने और एमएफ (म्यूचुअल फंड) रूट से भागीदारी को प्रोत्साहित करनेवाली सिफारिशों को भी मंजूरी प्रदान की गई है। सेबी के अध्यक्ष अजय त्यागी के मुताबिक, नियामक बोर्ड ने कोटक समिति की कई सिफारिशों को मंजूरी दे दी।

त्यागी ने कहा कि बिना किसी संशोधन के सिफारिशों को स्वीकार किया गया है, जिसमें 'सूचीबद्ध संस्था निदेशकों की अधिकतम संख्या को 10 से घटाकर अठ करना, स्वतंत्र निदेशकों के लिए पात्रता मानदंडों का विस्तार और 2019-20 से प्रभावी होने वाले समेकित त्रैमासिक परिणामों के अनिवार्य प्रकटीकरण' शामिल हैं।

भारत में सूचीबद्ध संस्थाओं के कॉरपोरेट प्रशासन में सुधार की सिफारिशों के लिए नियामक ने 2017 के जून में कोटक समिति का गठन किया था।

और पढ़ें: नायला कादरी ने कहा-बलूचिस्तान में नरसंहार कर रही है पाकिस्तान की सेना

और पढ़ें: क्रिस्टोफर वाइली ने जताई आशंका, केन्या में कैंब्रिज एनलिटिका के कर्मचारी को दिया गया 'जहर'

Source : News Nation Bureau

SEBI recommendations of Kotak Kotak Committee
      
Advertisment