गीता का फारसी में अनुवाद करने वाले दाराशिकोह की कब्र की मोदी सरकार को तलाश, जानें क्‍यों

कहा जा रहा है कि मोदी सरकार (Modi Government) ने दाराशिकोह की कब्र की तलाश के लिए 7 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. कमेटी को तीन महीने के भीतर दारा शिकोह की कब्र खोजनी है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
गीता का फारसी में अनुवाद करने वाले दाराशिकोह की कब्र की मोदी सरकार को तलाश, जानें क्‍यों

दाराशिकोह की कब्र की मोदी सरकार को तलाश, जानें क्‍यों( Photo Credit : File Photo)

गीता का फारसी में अनुवाद करने वाले और 52 उपनिषदों का भी अनुवाद करने वाले दाराशिकोह (Dara Shikoh) की कब्र की तलाश आजकल चर्चाओं में है. मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि मोदी सरकार (Modi Government) ने दाराशिकोह की कब्र की तलाश के लिए 7 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. कमेटी को तीन महीने के भीतर दारा शिकोह की कब्र खोजनी है. हालांकि यह काम उतना आसान नहीं है, क्‍योंकि इतिहास के तथ्‍यों के अनुसार औरंगजेब (Aurangzeb) से हारने के बाद दारा शिकोह का सिर काटकर आगरा किले में भेजा गया था और बाकी को हुमायूं के मकबरे के पास कहीं दफनाया गया था. यहां ज्यादातर कब्रों पर किसी का नाम नहीं लिखा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : जामिया के घायल छात्र ने 2 करोड़ का मुआवजा मांगा, केंद्र, दिल्‍ली पुलिस व दिल्‍ली सरकार को नोटिस जारी

पुरातत्वविदों का मानना है कि दारा शिकोह की कब्र खोजना मुश्किल है. दारा शिकोह की कब्र खोजने वाली टीम में डॉक्टर आर.एस. भट्ट, के.के. मोहम्मद, डॉक्टर बी.आर. मनी, डॉक्टर के.एन. दत्त, डॉक्टर बी.एम. पांडेय, डॉक्टर जमाल हसन और अश्विनी अग्रवाल हैं. बताया यह भी जा रहा है कि बीते दिनों खुद केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल हुमायूं के मकबरे पर गए थे.

यह भी पढ़ें : केजरीवाल सरकार की तारीफ पर कांग्रेस में मचा घमासान, मिलिंद देवड़ा-अजय माकन आमने-सामने

30 अगस्त, 1659 को दारा शिकोह की मौत हुई थी. शाहजहां अपने चार बेटों में दारा शिकोह को बहुत पसंद करते थे. दारा शिकोह उदारवादी सोच और बड़े विचारकों में शुमार किए जाते हैं. शाहजहां की बीमारी के साथ ही चारों भाइयों में गद्दी को लेकर संघर्ष शुरू हो गया था. दारा शिकोह के पास औरंगजेब की तुलना में कहीं बड़ी सेना थी, लेकिन दारा शिकोह की रणनीतिक कमजोरी और विश्वासपात्रों की दगाबाजी के चलते औरंगजेब ने लड़ाई जीती और दारा शिकोह को उसके लड़कों समेत बंदी बना लिया. कुछ दिन बाद औरंगजेब के एक भरोसेमंद सिपाही ने दारा शिकोह की गर्दन धड़ से अलग कर दी और उसे औरंगजेब के पास आगरा ले गया.

Source : News Nation Bureau

Darahikoh modi govt Muslims Aurangzeb
      
Advertisment