केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना का गुरुवार से हो रहा विरोध अब हिंसक हो रहा है। आज भी युवाओं ने कई जगह विरोध प्रदर्शन किया। बलिया में ट्रेन रोककर आग लगा दी। युवाओं ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बस पर हमला बोल दिया, जिससे बैठे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई।
इधर, वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर भी अग्निपथ योजना को लेकर विरोध और हंगामा जारी है। रोडवेज और ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है। जौनपुर में सेना की तैयारी कर रहे युवाओं ने वाजिदपुर तिराहे पर जाम कर दिया है। जेसीज चौराहा समेत कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों की कतार लग गई है। इससे वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ आजमगढ़ मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल मौके पर पहुंचे हैं। बड़ी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है।
अग्निपथ योजना के विरोध में शुक्रवार तड़के ही युवाओं के कई गुटों में एकत्र होने की सूचना पर बलिया पुलिस सक्रिय हो गई। युवाओं का गुट स्टेडियम, काजीपुरा और एससी कॉलेज के आसपास में एकत्रित था। स्टेडियम में युवाओं ने सीओ प्रीति त्रिपाठी को अग्निपथ योजना के विरोध में पत्र सौंपा। इसके बाद वापस जाने के लिए रेलवे स्टेशन की तरफ बढ़े।
एसपी राजकरण नैयर ने बताया कि प्रदर्शनकारियों के एक अन्य समूह ने रेलवे स्टेशन के बाहर सड़क पर लाठी-डंडों के साथ पुलिस से बहस की और रेलवे स्टेशन स्थित दुकानों और बेंचों को तोड़ना शुरू कर दिया। इसके बाद उन्हें तितर बितर किया गया है।
सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने अग्निपथ को लेकर नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया। युवाओं की मांग थी कि केन्द्र सरकार अग्निवीर सैनिकों की भर्ती संबंधी आदेश वापस ले। युवाओं ने कहा कि पूर्व की भांति सेना मे भर्ती की जाए। विभिन्न गांवो से आए युवाओं ने एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन सौपा। युवाओं के प्रदर्शन को लेकर पुलिस विभाग एलर्ट था। प्रदर्शन स्थल से लेकर तहसील तक भारी संख्या मे पुलिस बल की तैनाती थी।
मऊ के घोसी कोतवाली अंतर्गत अमिला मोड़ के पास सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने सेना में अग्निपथ योजना के विरोध में लामबंद होकर जमकर प्रदर्शन किए। छात्रों ने सड़क जाम करके सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। बता दें कि मुख्यमंत्री के अपील के बाद भी घटना थमने का नाम नहीं ले रही है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS