logo-image

आकाशीय बिजली गिरने से आमेर के वॉच टावर में जयपुर के 11 पर्यटकों की मौत

आकाशीय बिजली गिरने से आमेर के वॉच टावर में जयपुर के 11 पर्यटकों की मौत

Updated on: 12 Jul 2021, 03:50 PM

जयपुर:

आमेर किले के पास बिजली गिरने से 11 पर्यटकों की मौत हो गई जबकि 8 अन्य घायल हो गए।

घटना रविवार की है जब ये पर्यटक एक सुखद शाम का आनंद ले रहे थे। कुछ सेल्फी लेने में व्यस्त थे, जबकि अन्य बातचीत कर रहे थे, जब उनकी मौत हो गई । घटना के समय लगभग सत्ताईस लोग वॉच टावर और किले की दीवार पर मौजूद थे।

जयपुर के पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने घटना की पुष्टि की। श्रीवास्तव ने कहा, बिजली गिरने से कुल 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए।

उनमें से कुछ पहाड़ियों से फिसल गए और झाड़ियों के बीच गहरे नीचे गिर गए। आपदा राहत बल के अधिकारियों ने बताया कि एसडीआरएफ की टीमें बीती रात से उन्हें बचा रही हैं और पीड़ितों की तलाश कर रही हैं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दहशत में वॉच टावर से कूदने से कई पर्यटक घायल हो गए।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.