Advertisment

गौरीकुंड में मंदाकिनी नदी में फंसे दो युवकों का एसडीआरएफ ने सकुशल किया रेस्क्यू, अचानक बढ़ा मंदाकिनी का जलस्तर

गौरीकुंड में मंदाकिनी नदी में फंसे दो युवकों का एसडीआरएफ ने सकुशल किया रेस्क्यू, अचानक बढ़ा मंदाकिनी का जलस्तर

author-image
IANS
New Update
SDRF recued

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

गौरीकुंड में मंदाकिनी नदी में फंसे दो युवकों का एसडीआरफ ने सकुशल रेस्क्यू किया। केदारनाथ यात्रा में घोड़ा-खच्चर का संचालन कर रहे सिद्धार्थ राणा व सागर, निवासी कुल्लू-भन्नू ने दो माह पूर्व अपना सामान नदी के दूसरी तरफ पुराने प्राथमिक विद्यालय में रखा था। शनिवार को दोनों युवक गौरीकुंड से नदी पार कर अपना सामान लेने गए, तब पानी का बहाव कम था, लेकिन जैसे वह सामान लेकर नदी किनारे पहुंचे तो अचानक जल स्तर बढ़ गया, जिस कारण दोनों वहां फंस गए।

सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने दोनों युवकों को लाइफ जैकेट की मदद से रस्सों के सहारे रेस्क्यू किया। उन्होंने स्थानीय लोगों व यात्रियों को बरसाती मौसम को ध्यान में रखते हुए नदी की तरफ न जाने की सलाह दी है। बता दें कि बीते 15 जून को केदारनाथ से दर्शन कर लौटे एक यात्री भी नदी में नहाते समय बह गया था।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment