Advertisment

क्या SDPI-PFI जैसे दूसरे संगठनों को भी बैन करना चाहिए? दीपक चौरसिया के साथ देखें #DeshKiBahas

क्या SDPI-PFI जैसे दूसरे संगठनों को भी बैन करना चाहिए? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
sabse badi bahas

देश की बहस( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

PFI बाबरी मुद्दे को जोर-शोर से उठाती रही है. पीएफआई ने पांच अगस्त को भूमिपूजन के बाद ज़हर उगला था. भूमिपूजन के बाद पीएफआई के अकाउंट से कई ट्वीट किए गए थे. 4 अगस्त को PFI ने बाबरी को लेकर प्रेस रिलीज जारी कर कहा था कि बाबरी को यादों से निकलने न दें. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड रिव्यू पिटीशन दाखिल करे. क्या SDPI-PFI जैसे दूसरे संगठनों को भी बैन करना चाहिए? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • अगर एसडीपीआई और पीएफआई जैसी संस्थाएं देश विरोधी हैं तो सरकार को इन्हें बैन कर देना चाहिएः शोएब जमई, IMF, अध्यक्ष
  • बजरंग दल जैसी संस्थाओं को भी सरकार को बैन करना चाहिएः शोएब जमई, IMF, अध्यक्ष
  • सरदार पटेल जैसे नेताओं ने आखिर आरएसएस पर बैन लगाया था या नहींः शोएब जमई, IMF, अध्यक्ष
  • आप इस देश के दंगों का इतिहास का चिकित्सकी अध्ययन कर लीजिए तो आपको ध्यान आ जाएगा कि जब कभी भी देश में दंगे हुए हैं तो उसमें एक कौम विशेष का योगदान रहा हैः प्रेम शुक्ला, BJP प्रवक्ता
  • मुंबई में 1993 में पहली बार दंगा सिर्फ इसलिए हुए कि एक पारसी का कुत्ता मुसलमानों के इलाके में चला गया थाः प्रेम शुक्ला, बीजेपी प्रवक्ता
  • बेंगलुरु में हुए दंगे में कांग्रेस, वामपंथी और सेक्युलर गैंग शामिल हैं : प्रेम शुक्ला, बीजेपी प्रवक्ता
  • आप समुदाय विशेष कहेंगे संप्रदाय विशेष कहेंगे और अगर मैंने कौम विशेष कह दिया तो क्या आपत्ति हैः प्रेम शुक्ला, बीजेपी प्रवक्ता
  • हमारे यहां मुख्यमंत्री योगी ने आतंकियों के खिलाफ संपत्तियों का हुए नुकसान का हर्जाना ले लिया था, ऐसा अगर हर जगह हो जाए तो इस पर काबू पाया जा सकता हैः जया सिंह, सीतापुर से दर्शक
  • PFI पर कार्रवाई करे सरकार --विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • केरल में पीएफआई के खिलाफ लेफ्ट की सरकार ने कार्रवाई की है, लेकिन संघ की सरकार को आप दूध का धुला नहीं कह सकते हैंः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • अगर पीएफआई गलत है जिसने एक एमएलए का घर जला दिया हो उसके खिलाफ कार्रवाई हो लेकिन बजरंग दल के खिलाफ भी ऐसी हरकतों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिएः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • दुनिया में एक ही धर्म है जो दुनिया में रक्तपात करते हैं और आतंकवाद करते हैं इसे हम कहते हैं इस्लामिक फतवाः संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
  • दंगाइयों का कोई धर्म नहीं होता है-- अवि दांडिया, राजनीतिक विश्लेषक
  • मैं पिछले 6 साल से बोल रहा हूं कि अमेरिका में अपने देश का नाम खराब हो रहा हैः अवि दांडिया, राजनीतिक विश्लेषक
  • आपके युवा के पास काम नहीं है जिसका इस्तेमाल वो ऐसी गतिविधियों के लिए ही करते हैंः अवि दांडिया, राजनीतिक विश्लेषक
  • चाहे पीएफआई हो चाहे बजरंग दल हो ये सभी राजनीतिक दलों के पाले हुए लोग हैंः अवि दांडिया, राजनीतिक विश्लेषक
  • क्या अमेरिका में दंगे नहीं हुए थे -- आरएसएन सिंह, RAW के पूर्व अफसर 
  • अभी जो अमेरिका में जो दंगे हुए तब तुम्हारी आंखें बंद थीं, राष्ट्रपति को वहां फोर्स बुलानी पड़ी थीः आरएसएन सिंह, RAW के पूर्व अफसर
  • तुम्हारे अमेरिका में जब दंगे हुए थे तब तुम नहीं बोलने आएः आरएसएन सिंह, RAW के पूर्व अफसर
  • आप हिन्दुस्तान को गाली दोगे, आप कैसे बोला कि यहां पर हल्ला गुल्ला होता है आप लोग देश की छवि खराब कर रहे होः आरएसएन सिंह, RAW के पूर्व अफसर
  • अमेरिका ने तो ये भी कह दिया कि चीन ने अमेरिका में काले लोगों को भड़का दिया जिसकी वजह से दंगे हुए थेः प्रेम शुक्ला, बीजेपी प्रवक्ता
  • अमेरिका में काले लोगों के अलग द्वीप बनाए गए हैं भारत में तो ऐसा नहीं होता हैः प्रेम शुक्ला, बीजेपी प्रवक्ता
  • पीएफआई हमारे देश के विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहता है, जिसके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिएः प्रेम पांडेय, कानपुर, दर्शक
  • मुझे इस बात पर कोई हैरानी नहीं हुई है जब पीएफआई ने इंडिपेंडेंस-डे के आसपास ये काम किया हैः आरएसएन सिंह, RAW के पूर्व अफसर
  • इनका इतिहास ही ऐसा रहा है कि ये स्वतंत्रता दिवस या फिर गणतंत्र दिवस पर देश में हंगामा करते हैंः आरएसएन सिंह, RAW के पूर्व अफसर
  • ये ग्लोबल जिहाद को छुपाने के लिए अपने नाम को अंग्रेजी में रखते हैं ताकि कोई इन्हें पहचान न सकेः आरएसएन सिंह, RAW के पूर्व अफसर
  • अगर आपको मोहम्मद साहब के नाम पर बुरे कामों से आपत्ति है तो फिर तुमने पूरे पाकिस्तान को क्यों नहीं जला दिया जिसने जैश-ए-मोहम्मद नाम का आतंकी संगठन चलायाः आरएसएन सिंह, RAW के पूर्व अफसर
  • आरएसएस और बजरंग दल न तो जिहाद कर रही न आतंक फैला रही हैः आरएसएन सिंह, RAW के पूर्व अफसर
  • दुनिया में एक ही धर्म है जो दुनिया में रक्तपात करते हैं और आतंकवाद करते हैं इसे हम कहते हैं इस्लामिक फतवाः संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
  • जब तक कुरान की व्याख्या और कुरान की आयतों की व्याख्या नहीं हो जाती है तब तक दुनिया में शांति नहीं हो सकती हैः संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
  • जब तक कुरान से इस आतंक की व्याख्या सेक्युलर तरीके से नहीं की जाएगी तब तक आतंकवाद को रोक पाना नामुमकिन हैः संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
  • मजहब को टारगेट करना आप बंद कीजिए ये गलत है हर धर्म के अंदर अपनी कमियां हैंः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • आपको बाबू बजरंगी और माया कोडनानी नहीं दिखाई देती हैः शोएब जमई, , IMF, अध्यक्ष
  • मुझे लगता है कि हम पहले धर्म और मजहब का अंतर समझ लेंः मालविक अविनाश, प्रवक्ता, बीजेपी कर्नाटक
  • 2015 से लेकर 2019 तक जब तक बीजेपी की सरकार कर्नाटक में आई तब तक पीएफआई ने जमकर उत्पात मचायाः मालविक अविनाश, प्रवक्ता, बीजेपी कर्नाटक
  • कर्नाटक में 2015 से लेकर 2019 तक बीजेपी के 15 से 18 लोग मारे गएः मालविका अविनाश, प्रवक्ता, बीजेपी कर्नाटक
  • 2019 में एसडीपीआई वाले भस्मासुर की तरह जब कांग्रेस के पीछे लग जाती है तब उन्हें दिक्कत होने लगती हैः मालविक अविनाश, प्रवक्ता, बीजेपी कर्नाटक
  • अब ये बेंगलुरु जा पहुंचे हैं और इन्होंने कांग्रेस एमएलए का घर जलाकर राख कर दिया, रास्ते की गाड़ियों को जलाया और पुलिस स्टेशन को भी नहीं छोड़ाः मालविका अविनाश, प्रवक्ता, बीजेपी कर्नाटक

Source : News Nation Bureau

पीएफआई एसडीपीआई deepak-chaurasia देश की बहस बहस desh-ki-bahas pfi Ayodhya Ram Mandir SDPI दीपक चौरसिया
Advertisment
Advertisment
Advertisment