Advertisment

सिंधिया का मेगा-शो, कार्यकर्ताओं की उमड़ी भीड़

सिंधिया का मेगा-शो, कार्यकर्ताओं की उमड़ी भीड़

author-image
IANS
New Update
Scindia viit

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

केंद्रीय मंत्री बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया का सड़क मार्ग से मुरैना होते हुए ग्वालियर आगमन हुआ, उनका आगमन में हुआ स्वागत किसी मैगा-शो से कम नहीं रहा। इस दौरान कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ सड़कों पर उतरी। सिंधिया के साथ रथ पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी सवार थे। कांग्रेस ने इस आयोजन पर तंज कसा है।

सिंधिया सड़क मार्ग से दिल्ली से मुरैना पहुंचे। मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश करते ही सिंधिया की जोरदार तरीके से अगवानी की गई। हर तरफ पोस्टर, बैनर और होर्डिग लगे हुए थे। साथ ही कार्यकर्ताओं का हुजूम था। वे सड़क मार्ग से ग्वालियर पहुंचे तो यह स्वागत समारोह मेगा-शो मंे बदल गया। यहां पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया था। इसके साथ ही जगह-जगह स्वागत मंच बनाए गए।

सिंधिया के साथ रथ पर केंद्रीय मंत्री तोमर के अलावा सांसद विवेक शेजवलकर, राज्य सरकार के कई मंत्री सवार थे। सिंधिया और तोमर का ग्वालियर-चंबल इलाके से नाता है और दोनों नेता बड़े दिनों बाद एक साथ किसी राजनीतिक कार्यक्रम में नजर आए।

सियासी हलकों में सिंधिया के इस मेगा शो को शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है। सिंधिया का ग्वालियर राजघराने से नाता है और उनके समर्थकों की लंबी फौज तो है ही, साथ में यहां की राजनीति में उनका दबदबा भी है।

वहीं सिंधिया के इस मेगा-शो पर कांग्रेस ने तंज कसा है। प्रदेशाध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि शर्म आना चाहिए ऐसे जनसेवकों को, जिस ग्वालियर-चम्बल क्षेत्र में कोरोना से सैकड़ों मौतें हुईं, बाढ़ से कई लोगों की जानंे गईं, हजारों लोग बाढ़ व रोजी-रोटी की तलाश में पलायन कर रहे हैं, राशन- राहत-मुआवजे के लिए आज भी भटक रहे है, वहां ये जनसेवक अपना भव्य मेगा रोड शो निकाल रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा, स्वागत के लिए सैकड़ों होर्डिग, पोस्टर, बैनर। मौतों पर ये कैसा जश्न, कैसा शक्ति प्रदर्शन, किस बात का स्वागत। इनके लिए लोगों के दुख-दर्द से पहले खुद का स्वागत है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment