logo-image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई टीम में शामिल हुए 43 चेहरे, कई मंत्रियों को प्रमोशन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई टीम में शामिल हुए 43 चेहरे, कई मंत्रियों को प्रमोशन

Updated on: 07 Jul 2021, 05:40 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई टीम में कुल 43 मंत्रियों के नाम तय हुए हैं। इसमें अनुराग ठाकुर, जी किशन रेड्डी जैसे केंद्रीय राज्य मंत्रियों को प्रमोशन देकर स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है। नारायण राणे, ज्योतिरादित्य सिंधिया, आरसीपी सिंह, सबार्नंद सोनोवाल को कैबिनेट में जगह मिली है।

प्रधानमंत्री मोदी की नई टीम में शामिल चेहरे इस प्रकार हैं- नारायण राणे, सबार्नंद सोनोवाल, डॉ. वीरेंद्र कुमार, ज्योतिरादित्य सिंधिया, आरसीपी सिंह, अश्विनी वैष्णव, पशुपति कुमार पारस, किरेन रिजिजू, आजकुमार सिंह, हरदीप सिंह पुरी, मनसुख मंडाविया, भूपेंद्र यादव, परसोत्तम रुपाला, जी किशन रेड्डी, अनुराग सिंह ठाकुर, पंकज चौधरी, अनुप्रिया सिंह पटेल, डॉ. सत्यपाल सिंह बघेल, राजीव चंद्रशेखर, शोभा करांदलजे, भानुप्रताप सिंह वर्मा, दर्शना विक्रम जारदोश, मीनाक्षी लेखी, अनुपूर्णा देवी, ए नारायणस्वामी, कौशल किशोर, अजय भट्ट, बीएल वर्मा, अजय कुमार, चौहान, भगवंत खुबा, कपिल पाटिल, प्रतिमा भौमिक, डॉ. सुभाष सरकार, डॉ. भागवत किशनराव काराड, डॉ. राजकुमार रंजन सिंह, डॉ. भारती प्रवीण पवार, विश्वेश्वर टुडू, शांतनु ठाकुर, डॉ. मुंजपारा महेंद्रभाई, जॉन बिरला, डॉ. एल मुरुगुन, निशित प्रमाणिक।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.