New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/05/mobile-flash-light-11.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)
करीब छह सौ वैज्ञानिकों और विज्ञान के शिक्षकों ने राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के अध्यक्ष वल्लभभाई कथीरिया को पत्र लिखकर कहा है कि वह गोबर की चिप से मोबाइल फोन विकिरण कम करने में मदद मिलने संबंधी अपनी दावों को साबित करने के लिए साक्ष्य पेश करें. ‘इंडिया मार्च फॉर साइंस’ की मुंबई शाखा ने एक बयान में कहा कि वैज्ञानिकों ने यह भी जानकारी मांगी है कि इस संबंध में वैज्ञानिक प्रयोग कब एवं कहां हुए और मुख्य जांचकर्ता कौन था. उन्होंने यह भी जानकारी मांगी कि इस संबंधी अध्ययन के परिणाम कहां प्रकाशित हुए. कथीरिया ने पिछले सप्ताह दावा किया था कि घरों में गोबर रखने से ‘विकिरण’ कम होता है और एक ‘गोबर की चिप’ बनाई गई है जो मोबाइल फोन से होने वाले विकिरण को कम कर सकती है.
Advertisment
Source : Bhasha
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us