मध्य प्रदेश के इंदौर में एक निजी स्कूल की बच्चों से भरी बस और ट्रक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में चार बच्चों और चालक की मौत हो गई, वहीं कई बच्चे घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। राज्य के परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को अपरान्ह चार बजे के बाद इंदौर के बिचौली मर्दाना बायपास पर एक ट्रक ने स्कूल बस को टक्कर मार दी। बस दिल्ली पब्लिक स्कूल की थी।
#MadhyaPradesh: 5 school children and bus driver killed after a school bus collided with a truck on Indore's Kanadia Road. pic.twitter.com/Q7k8WQ4GoX
— ANI (@ANI) January 5, 2018
पुलिस उप महानिरीक्षक हरि नारायण चारी मिश्रा ने आईएएनएस को बताया कि इस हादसे में चार बच्चे और चालक की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायल बच्चों को बाम्बे हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। राज्य के परिवहन मंत्री सिंह ने इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।
सूत्रों का कहना है कि संभवत: बस की स्टेयरिंग फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ है। वजह का सही खुलासा तो जांच से ही हो पाएगा।