दिल्ली से सटे नोएडा में सड़क हादसे की खबर सामने आई है. नोएडा के रजनीगन्धा चौक एक स्कूल बस दुर्घटना की डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें 12 बच्चों के घायल होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक, तीस से ज्यादा स्कूली बच्चों ले जा रही बस की डिवाइडर से टक्कर हो गई. बस ड्राइवर और कंडक्टर की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे में घायल बच्चों को कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दुर्घटना की तस्वीर सामने आई है.
बस का शीशा टूट गया है और आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना किस वक़्त हुई इसकी जानकारी फ़िलहाल नहीं मिल पाई है
रजनीगंध चौक नोएडा के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक है. हादसे के बाद लम्बा जाम लग गया और दुर्घटनाग्रस्त बस को हटाया जा रहा है.