दिल्ली के रोहिणी इलाके में गुरुवार दोपहर स्कूल बस में आग लगने से 21 बच्चे और चालक बाल-बाल बच गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें रोहिणी के सेक्टर -7 में साईं बाबा मंदिर टी पॉइंट के पास एक बस में आग लगने की घटना के बारे में दोपहर करीब 2.15 बजे सूचना मिली। जिसके बाद तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
जब दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि आग बाल भारती पब्लिक स्कूल की एक स्कूल बस (टेम्पो ट्रैवलर) में लगी है, जिसमें 21 बच्चे और ड्राइवर सवार थे। साथ ही आग की चपेट में तीन अन्य कारें भी आ गई थी।
दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने आईएएनएस को बताया, बस में सवार सभी बच्चे और चालक को सुरक्षित बचा लिया गया।
अधिकारी ने बताया कि दोपहर 2.50 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया और इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS