स्कैंडिनेवियाई एयरलाइंस ने स्टाफ की कमी के चलते 4,000 फ्लाइटें की रद्द

स्कैंडिनेवियाई एयरलाइंस ने स्टाफ की कमी के चलते 4,000 फ्लाइटें की रद्द

स्कैंडिनेवियाई एयरलाइंस ने स्टाफ की कमी के चलते 4,000 फ्लाइटें की रद्द

author-image
IANS
New Update
Scandinavian Airline

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

स्कैंडिनेवियाई एयरलाइंस, जो डेनमार्क, नॉर्वे और स्वीडन की एयरलाइंस है, ने कर्मचारियों की कमी और गर्मीयों में उड़ान में देरी होने की वजह से लगभग 4,000 उड़ानें रद्द करने का फैसला किया है। डीआई ने एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई।

Advertisment

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंगलवार को डीआई की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि, पिछले साल जो महामारी आई थी उसकी वजह से 5,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों की संख्या में काफी कमी आई थी।

इसके अलावा स्टॉकहोम एयरलाइन के एक अधिकारी ने कहा कि, जो भी फ्लाइट रद्द की गई हैं उनको दोबारा उड़ाया जाएगा ताकि उन यत्रियों को पहुंचाया जा सके जो फंसे हुए हैं।

एयरलाइन के वित्तीय संकट में होने की घोषणा के तीन महीने से भी कम समय बाद ये खबर आई।

फरवरी में जारी एक वित्तीय रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर 2021-जनवरी 2022 की अवधि में कंपनी की कमाई 2.6 बिलियन स्वीडिश क्राउन कम थी।

2019 में इसी अवधि की से अगर तुलना करें जब कोविड महामारी नहीं थी तो कुल राजस्व में 42 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment